काठमांडू। नेपाल में कोरोना पाजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला यद्यपि की थम नहीं रहा है बावजूद इसके सरकार भयावह स्थिति उत्पन्न न होने को लेकर निश्चिंत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि नेपाल के सभी सात प्रदेशों में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या अभी 52 है। सभी काठमांडू सहित विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन है और सभी की हालत स्थिर है। संतोष की बात यह है कि पिछले दो दिन में केवल सात कोरोना पाजिटिव केस सामने आए। प्रवक्ता ने बताया कि जांच प्रक्रिया तेज करने के साथ लाकडाउन और भारत नेपाल सीमा सहित अन्य देशों के हवाई मार्ग बंद करने से हम भयावह स्थिति से काफी हद तक बच पाए।