जूते से भी फैल रहें कोरोना के संक्रमण..चीन ने एक शोध में पाया कि कोरोना संक्रमण जुते से भी बहुत तेजी से फ़ैल रहें हैं, चूंकि कपड़े,मस्कर को लोग रोज वाश कर दें देते मगर जूते का वाश करना रोज पॉसिबल नहीं हैं….वही जूते में कोरोना संक्रमण 5- से 6 दिनों तक जिंदा रह सकता हैं…इसलिए संक्रमित स्थान पर आने-जाने के बाद जूते को धूप में 4 से 5 घंटे तक रखें या फिर वाश करें। लेकिन ध्यान रहें वॉश ग्लब्स पहनकर ही करें | सतर्क रहे