हेमांगिनी पटेल, संवाददाता, दक्षिण गुजरात.
राजस्थान में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शनिवार को होगा और इसमें निर्णायक भूमिका अदा करने के लिए शुक्रवार दोपहर सूरत से एक बस प्रवासी राजस्थानी मतदाताओं को लेकर राजस्थान के लिए रवाना
सूरत. राजस्थान में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शनिवार को होगा और इसमें निर्णायक भूमिका अदा करने के लिए शुक्रवार दोपहर सूरत से एक बस प्रवासी राजस्थानी मतदाताओं को लेकर राजस्थान के लिए रवाना हुई। इस संबंध में विप्र फाउंडेशन, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप पारीक ने बताया कि शनिवार को राजस्थान में कई ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए मतदान होगा और इसमें भाग लेने के लिए सूरत से शुक्रवार दोपहर सहारा दरवाजा के निकट बाड़े से एक बस प्रवासी राजस्थानी मतदाताओं को लेकर राजस्थान के नागौर जिले की आलनियावास पंचायत के लिए रवाना हुई।
प्रवासी मतदाता सरपंच पद की उम्मीदवार पुष्पादेवी शर्मा के समर्थन में सूरत से रवाना हुए है। इस दौरान विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष घनश्याम सेवग, युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री नरेश शर्मा, जापान मार्केट अध्यक्ष ललित शर्मा समेत अन्य ने यात्रा संयोजक जितेंद्र लाटा व अन्य प्रवासी मतदाताओं का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।