सलिल पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार, मिर्जापुर.
इंजीनियरिंग विभागों में वरिष्ठ अभियन्ता ही प्रमुख सचिव बनाया जाए- UPEA
मिर्जापुर। इंजीनियरों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति आदेश वापस लेने के लिए दी गई समय-सीमा खत्म होते उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन (UPEA) ने आन्दोलन का बिगुल बजा दिया है और शुक्रवार, 16 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में धरना देने की घोषणा कर दी है।
प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह निरंजन एवं महासचिव श्री आशीष यादव द्वारा संयुक्त रूप से जारी नोटिस में प्रदेश के लखनऊ स्थित लोकनिर्माण विभाग परिसर में 16/10 को पूर्वाह्न 11 बजे से धरना शुरु करने की निश्चय दोहराया गया है।
उल्लेखनीय है कि 12 अक्टूबर को एसोसिएशन ने सरकार से कहा था कि 15 अक्टूबर के पूर्व 7 इंजीनियरों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति संबंधित आदेश वापस लिया जाए । एसोसिएशन ने 14 अक्टूबर तक सरकार के जवाब का इंतजार किया लेकिन कोई उत्तर न आने से अपने पूर्व निर्णय का परिपत्र सभी पदाधिकारियों को भेजना शुरू कर दिया।
एसोसिएशन धरना में 13 राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी समस्त अभियंत्रण विभागों एवं निगमों में प्रमुख सचिव पद पर वरिष्ठ अभियन्ता को ही बनाए जाने संबंधित मुद्दा भी उठाएगा। इसके अलावा अभियंत्रण विभागों का अधिष्ठान अनुभाग शासन से हस्तातंरित कर विभागों के अधीन किए जाने की मांग भी शामिल है। इससे संदर्भित बैनर तैयार कराया गया है जो धरनास्थल पर लगाया जाएगा।