अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

स्टार भारत का गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान शो अपने लॉन्च के समय से दर्शकों में हॉट टॉपिक बना हुआ है। शो में सुनील की एंट्री जहां लोगों में चर्चा का विषय बनी वहीं शिल्पा के विवादों ने भी खूब कहर ढाया। लेकिन एक चीज जो निरंतर बनी हुई थी वह थी इस शो को शुरुआत से ही मिलने वाला माइलेज़।

शाहरुख खान पर बने स्पूफ से लेकर गोपी बहू पर बने स्पूफ तक यह सबकुछ पूरे इंटरनेट पर आज भी ट्रेंड कर रहा है । जिसने इस शो को दर्शकों के बीच बांधे रखा है।

आपको बता दें कि अभिनेत्री रूपल पटेल इस शो के जरिए छोटे पर्दे पर अपना पहला कॉमेडी डेब्यू कर रही हैं। छोटे पर्दे की सबसे चहीती सास अपने नए किरदार में लोगों का दिल जरूर जीत लेंगी यह निश्चित लग रहा है।

अनुभवी अभिनेत्री रूपल पटेल कहती हैं कि , “अपने पूरे करियर में, मैंने टीवी शो में बहुत कम अतिथि भूमिकाएँ की हैं। लेकिन ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ शो में मेरा गेस्ट अपीयरेंस वास्तव में बहुत ख़ास है क्योंकि मैं इसमें ‘साथ निभाना साथिया’ शो में निभाया गया अपना फेवरेट ऑन स्क्रीन कोकिला का किरदार निभा रही हूँ। मैंने इस किरदार को लम्बे समय तक जीया है।

उन्होंने आगे कहा कि ” मैंने ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ की पूरी कास्ट और क्रू के साथ काम किया और आज की युवा पीढ़ी का सेट पर इस तरह का समर्पण देखना अद्भुत रहा। सुनील ग्रोवर, सिद्धार्थ सागर, संकेत भोसले ने शानदार इसमें काम किया है।मैं खुदको इस तरह के शो का हिस्सा बनने को लेकर सम्मानित महसूस कर रही हूँ। मुझे सुनील ग्रोवर के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। वह बहुत उदार, दयालु हैं और मेरे लिए उनके साथ स्क्रीन साझा करना बहुत अच्छा रहा। मुझे भरोसा है कि अब होगा फन डबल, जब मिलेगी टोपी बहु और कोकिला । मुझे खुशी है कि स्टार भारत इस सप्ताह अपने दर्शकों के लिए इन्हें टेलीकास्ट कर रहा है। इसलिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ इन एपिसोड को देखने के लिए तैयार रहें। ”

‘गैंग्स ऑफ़ फिल्मिस्तान’ शो हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे स्टार भारत पर देखा जा सकता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here