महिला स्वच्छ्ता कर्मियों का सम्मान महापौर संयुक्ता भटिया ने मिशन शक्ति अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली सोलह महिला स्वच्छग्रहियों का सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ है,शक्ति स्वरूपा माँ की आराधना हम लोग पूरे नव दिन करेंगे।नारी शक्ति को स्वावलंबन देने के लिए योगी आदित्यनाथ द्वारा नारी सुरक्षा,सम्मान व स्वावलंबन का महाअभियान चलाया जा रहा है जिसमे प्रदेश के चौबीस विभागों द्वारा समेकित प्रयास रहेगा।इसी महाअभियान के अंतर्गत शक्ति का प्रतीक माने जाने वाली महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है।
मुझे अपने महिला स्वच्छ्ता कर्मियों का सम्मान करके बहुत ही गर्व की अनुभूति हो रही है।आप वास्तव महिला सशक्तिकरण का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। नवरात्रि के इस पावन पर्व पे आपका की भी नमन है। कार्यक्रम में नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी,अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी सहित अनेक पार्षद,अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।