अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

जैसा कि हम सब जानते हैं कि दशहरे के मौके पर अभिमानी राजा रावण पर भगवान श्री राम की विजय और बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है। एण्ड टीवी के शो ‘भाबी जी घर पर हैं‘ के दशहरा स्पेशल एपिसोड्स में एक ड्रीम सीक्वेंस में इसके सार को कैप्चर किया गया है। दर्शक जल्द ही अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) माता सीता और मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) को भगवान श्री राम के रूप में देखेंगे।

एक ओर तिवारी पूरी तरह से भगवान राम के अवतार में नजर आयेंगे और धोती, कमर बंद, एक लम्बा गमछा, मुकुट, गले कीमाला, बाजूबंद, हाथ में कड़े और धनुष बाण पहनेंगे। वहीं दूसरी तरफ,देवी अवतार में अंगूरी, सफेद और लाल रंग की साड़ी पहने नजर आएंगी और बहुत ही सुन्दर आभूषणों और एक्सेसरी से सुसज्जित होंगी।

प्रतिभाशली सिंगर श्रेया घोषाल द्वारा गाए गाने ‘ मेरे ढोलना सुन ‘ पर डांस करके, मॉडर्न कॉलोनी की यह जोड़ी हर किसी को हैरान कर देगी और साथ ही दर्शकों का मनोरंजन करते हुए उनके अंदर दशहरे के त्यौहार के उत्साह को जाग्रत करेंगे।

इस सीक्वेंस के बारे में बातचीत करते हुए शुभांगी अत्रे ने कहा कि ‘ डांस करना मेरा जुनून है और किसी भी सीन में अगर डांस शामिल होता है तो वह मेरे लिए एक सुखद अनुभव ही होता है। मुझे देवी अवतार का लुक बहुत पसंद आया और बिलकुल रानी की तरह महसूस हुआ। यह एक मजेदार सीक्वेंस था और रोहिताश्व जी के इसमें होने से यह और अधिक मजेदार और मनोरंजक बन गया।’

रोहिताश्व गौड ने कहा कि ‘ हालांकि मैं एक डांसर नहीं हूं, लेकिन मैं नृत्य का आनंद हमेशा लेता हूं।खासकर तब जब मुझे खुबसूरत और प्रतिभाशली डांसर  शुभांगी जी के साथ परफॉर्म करने का मौका मिला हो। हमने इसके हर पल का आनंद लिया। शुभांगी जी सच में देवीकी तरह लग रही थीं। इस स्पेशल सीक्वेंस ने सिर्फ परदे पर ही नहीं बल्कि परदे से बाहर भी इस त्यौहार के जश्न के उत्साह को जगा दिया है।

 

भाभी जी घर पर हैं के आगामी एपिसोड में अंगूरी और तिवारी के मंत्रमुग्ध करने वाले ड्रीम सीक्वेंस , हर सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे, सिर्फ एण्ड टीवी पर देखा  जा सकता है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here