सलिल पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार, मिर्जापुर.

 

भयावह रात के हालात में भरोसा देता है ताकत

मिर्जापुर । नवरात्र की साधना के साथ मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम का अव्यवस्था फैलाने वाले रावण से संघर्ष कर विजयश्री हासिल करने का पर्व हैविजयादशमी । श्रीराम ने इन नौ दिनों में रावण से पीड़ित जनता को आत्मबल प्रदान करने का कार्य किया जिससे उन्हें सफलता मिली।

डीएम ने दिया शुभकामनायुक्त भरोसा

जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल शुभकामनाओं की ताकत से भलीभांति विज्ञ दिखे । कोरोना काल में चतुर्दिक आपाधापी, भय, आर्थिक तंगी से हिलती धरती के साथ खुद के जिले को नवरात्र की सप्तमी-अष्टमी की कालरात्रि की घड़ी में डीएम श्री पटेल ने सामूहिक, संचार-माध्यमों तथा दूरभाष पर शुभकामनाएं इस उम्मीद के साथ दीं कि लोग पूरे आत्मबल के साथ पर्व का उल्लास मनाएं ।

कोरोना भी किसी रावण से कम नहीं

गोस्वमी तुलसीदास की ‘चला दशानन अवनी डोलत…’ चौपाई का आशय ही है कि कोई ऐसा आक्रमण हो कि धरती हिलने लगे। कोरोना जहां कहीं से भी चला कि पूरी दुनियां को 10 महीनों से हिला दिया । श्री पटेल की शुभकामनाओं का आशय यही प्रतीत हुआ कि इससे प्रशासन और जनता मिल कर लड़ेगी तब सफलता अच्छे ढंग से मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here