अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

निर्माण से पहले चर्चित फ़िल्म का फर्स्ट लुक जारी

भोजपुरी फिल्मों के जानीमानी फ़िल्म निर्माण कम्पनी श्रेयस फ़िल्म्स प्रा.लि के बैनर तले बनने  जा रही निर्माता प्रेम राय की नई भोजपुरी फ़िल्म”फसल”का फर्स्ट लुक फ़िल्म निर्माण से पहले रिलीज कर  दिया गया है।फ़िल्म के फर्स्ट लुक में दिनेश लाल यादव निरहुआ किसान के लुक में नज़र आ रहे वो भी अलग अंदाज में। निर्देशक पराग पाटिल के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी हैं।

फ़िल्म को लेकर निर्माता ने बताया कि यह फ़िल्म पूरी तरह से नये और सामाजिक मूद्दो से जुड़ी होगी।आये दिन किसानों को किन-किन समस्याओं से जूझना  पड़ रहा है,उसके बाबजूद भी वो हमलोगों के लिए “फसल “उगाते हैं। यही कथा मूल में है।

उन्होंने आगे कहा कि हम भोजपुरी फिल्म उद्योग में हमेशा से लीक से हटकर फ़िल्म निर्माण करने में सक्रिय रहे हैं। जिससे फ़िल्म के माध्यम से लोगों के बीच कुछ मैसेज पहुँचा है।फिलहाल फ़िल्म के अन्य पहलुओं पर काम जारी है। फ़िल्म की शूटिंग नवम्बर माह से शुरू की जायेगी।

श्रेयस फिल्म्स की “फसल” इस बैनर की नौंवी फ़िल्म होगी।इससे पहले ये कम्पनी …हुकूमत, सैयां सुपरस्टार, आतंकवादी, आशिक आवारा,जानेमन आदि जैसी सफल फिल्मों का निर्माण कर चुकी है। इनकी पवन सिंह अभिनीत फ़िल्म  “बॉस ” बनकर तैयार है। जिसका प्रदर्शन जल्द ही किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here