अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

सिंगर माधव महाजन की खासियत रही है कि हमेशा कुछ न कुछ नया व अनोखा सीखने की धुन में लगे रहते हैं. अब इस बार नया शौक उन्हें अपने चंडीगढ़ के अपने ही घर के हरियाली से आल्हादित- आच्छादित गार्डन में ले आया है जहां वे पूरी लगन से गार्डनिंग सीख रहे हैं. उनके साथ हैं एंजेला क्रिसलिनज़की, जो खुद भी शिद्दत से माधव के इस नक़्शे कदम पर चलती हुई गार्डनिंग की कला सीख रहीं हैं.

माधव कहते हैं कि ‘ तनावमुक्त जीवन जीने के लिए गार्डनिंग करना प्रभावशाली विकल्प है. लोगों से जुड़े रहने व बॉन्डिंग का इसे आसान तरीका भी कहा जा सकता है. संकटकाल के इस दौर ने हमें कुछ नया व ऐसा सोचने का अतिरिक्त समय दिया है जहां हम अपने दृष्टिकोण को नए ढंग से बदल भी सकते हैं और अपने लिए हितवर्धक तथा प्रकृति के लिए प्रभावी भी बना सकते हैं. ,गार्डनिंग मुझे इसके लिए बेहद प्रभावी लगा.’

एंजेला ने कहा कि ‘ हम दोनों यहां गार्डनिंग सीख रहे हैं जो कि अनोखा अनुभव है. माधव का ये घर मेरे लिए जैसे मेरा दूसरा घर हो गया है.खुदको हम बेहद प्रसन्न और फ्रेश अनुभव कर रहे हैं. पौधों को अपनी आंखों के सामने दिनबदिन बढ़ता देखते हुए सुखद व प्रेमल अनुभूति हो रही है.ये मेरे लिए नया अनुभव है और यकीनन इस गार्डनिंग की कला को सीखना लगातार जारी रखना चाहूंगी.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here