हेमांगिनी पटेल, संवाददाता, दक्षिण गुजरात.

 

 

आइये जानते हैं कि सट्टा बाजार की नजर में किसके पास जा सकती हैं बिहार की कुर्सी

 

बिहार में हुए विधानसभा चुनाव को  लेकर सट्टा बाजार पूरी तरह से गरम हो गया हैं। बिहार चुनाव के रिजल्ट के पहले सट्टेबाजों हर पार्टीयों पर सट्टा लगाने के लिये सभी राजनितीक दलों का अपना एक भाव खोल दिया हैं। भाव खुलने ही सट्टा लगाने वाले की होड़ सी मच गई हैं। आईये जानते हैं कि सट्टे बाजों की नजर में किन पार्टीयों को क्या भाव दिया गया हैं। सट्टे बाजों की नजर में कौन बैठने जा रहा हैं बिहार की कुर्सी पर….

भाजपा

Delhi Bjp Website Hacked By Hackers During Modi Swearing In - बीजेपी दिल्ली  की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने लगाई आपत्तिजनक फोटो - Amar Ujala Hindi News Liveभाजपा अगर 85 सीटें लाती है तो एक रुपए लगाने पर मिल रहे हैं 38 पैसे। यानी सट्टा बाजार मान रहा कि भाजपा इससे ज्यादा सीटें लाएगी। 90 सीट पर 72 पैसे का रेट है। 95 सीट पर 1 रुपये 15 पैसा का। सट्टा बाजार को विश्वास है कि भाजपा को 90 के आसपास सीटें मिलेंगी।

जदयू

जदयू की 60 सीट पर 36 पैसे का रेट खुला है। 65 सीट मिलने पर 75 पैसे। 70 पर 1.30 पैसे। 75 पर 2 रुपए और 80 पर 6 रुपए। यानी बुकी मानते हैं कि जदयू को 65-66 के आसपास सीट मिल सकती है।

राजद

राजद को 30 सीट मिलने का अगर अनुमान लगाते हैं, तो बुकी 40 पैसे देंगे। 35 सीट पर 90 पैसे, 40 सीट पर 1.65 पैसे, 45 सीट पर 2.50 पैसे और 50 सीट पर 6 रुपए का रेट है। यानी सट्टा बाजार को अनुमान है कि राजद को 35-36 सीट के मिल सकती है।

कांग्रेस

राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस के विधायकों का इस्तीफा, 3 माह  में 7 MLA छोड़ चुके हैं पार्टी - Two more gujarat congress mlas resign  ahead of rajya sabha electionsकांग्रेस को लेकर बाजार सबसे अधिक संवेदनशील है। 5 से लेकर 8 सीट पर पूरा दांव खत्म। कांग्रेस का रेट 5 सीट पर 60 पैसे, 6 सीट पर 1.10 पैसे, 7 सीट पर 2 रुपए और 8 सीट पर 4 रुपए का रेट है। यानी सटोरिए मानते हैं कि कांग्रेस को 8 सीट मिलने का अनुमान लगाना ‘हाई रिस्क’ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here