सुरेश चोपड़ा, संवाददाता, मध्य गुजरात.
गुजरात। कोरोना के कमबैक ने एक बार फिर से गुजरात के लोगों की मुसीबतें बढ़ाना शूरू कर दिया हैं। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने एक बार फिर बैंड बाजा बारात पर ग्रहण लगा दिया हैं। जिसकी वजह से लोगों को कई तरह की मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा हैं। शादीयों से जुड़े व्यवसाय वालों की एक बार फिर से कोरोना ने कमर तोड़ दी हैं।
अहमदाबाद में अचानक लगाये गए कर्फ्यू से कई लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। खासकर उनकी मुसीबते ज्यादा बढ़ गई है, जिनके घर इन दो दिनों में शादिया होनी थी। अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। शहर के भीतर और शहर के बाहर से लोगो के आने जाने पर रोक लगा दी गया है। जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद में कर्फ्यू से 1700 शादियां अब अधर में लटकी हुई हैं।
कुछ ऐसे ही परेशानी से गुजर रहे अहमदाबाद के कुबेर नगर इलाके में हीरो बजाज। दरअसल रविवार को इनके बेटे क्रुणाल की शादी थी। वैसे तो हीरो बजाज के बेटे की शादी घर से कुछ दुरी पर स्थित ओमकार पार्टी प्लाट में होनी थी लेकिन अचानक लगाये गए कर्फ्यू से बजाज परिवार सकते में आ गया। अब वो आखिरी मौके पर शादी कैसे टाले। सारी तैयारियां हो चुकी थे। कार्ड बट गए थे। हाल , कैटरर ,डेकोरेटर सभी को एडवांस दिया जा चूका था। मगर अब सबकुछ कैंसिल करने की नौबत आ गई थी। आखिरकार कर्फ्यू के चलते बजाज परिवार ने घर में ही शादी के आयोजन का फैसला कर लिया। लेकिन हीरो बजाज के इस शादी में जहां सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में होना था वो घर के गिने चुने लोगो के बीच ही संपन्न हुआ।
हीरो बजाज अकेले नही हैं जो कि इस तरह की परेशानीयोें का सामना किया। इनके जैसे हजारों लोग हैं जिन लोगों ने इस तरह की परेशीनीयों का सामना किया या फिर करने वाले हैं। यही नही शादी से जुड़ें व्यवसाय वालों पर भी इसका गहरा असर दिख रहा हैं। टेंट कारोबारी, कैटरर्स, मैरिज हाल, होटल व्यवासाय, सजावट व्यवासाय आदी से जुड़े लोगों के सामने तो रोजी रोटी क सवाल खड़ा हो गया हैं।
एक जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में कर्फ्यू से 1700 शादियां अटकीं, कार्ड बंट गए-कुछ के मेहमान आ गए तो कुछ के आधे से लौट गए । शहर में शनिवार को 500 और रविवार को 1200 शादियां होनी हैं, जो अब या तो रद्द करनी पड़ेंगी या सादगी के साथ घरवालों के बीच घर में करनी पड़ेगी । हालांकि, अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह सख्ती जरूरी है क्योंकि शादियों में होने वाले बड़े जमावड़े कोरोना के सुपर स्प्रेडर इवेंट बन सकते थे। करीब 8 महीनों बाद शनिवार से शादियां शुरू हो रही थी लेकिन कर्फ्यू से वेडिंग इवेंट करने वालो को एक बार फिर नुकशान उठाने की बारी आई हैं। रविवार को शहर में बड़ी संख्या में शादियां हैं। लेकिन कर्फ्यू लागू होने से सभी असमंजस की स्थिति में आ गए हैं।