अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

नारी सशक्तिकरण पर आधारित शानदार मनोरंजन

फिल्म, टेलीविजन तथा वेब सीरीज़ की दुनिया में अपने उत्कृष्ट अभिनय का जलवा बिखेरते हुए लाखों प्रशंसकों की फेवरिट बन चुकी अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल दूरदर्शन किसान , मैक्स प्लेअर व ज़ी फाइव पर प्रसारित होनेवाले टीवी सीरियल  ” तोरा  मन दर्पण कहलाये” में सावित्री देवी नामक गांव की मुखिया के दमदार किरदार में लीड रोल कर रही हैं . ये सीरियल गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है कि किस तरह जब एक महिला, मुखिया जैसे जिम्मेदारी वाले पद को संभालती है तब परिवार के विरोध का सामना करते हुए भी परिवार को एक साथ बांधे रखकर समाजसेवा और अपने स्त्री धर्म का पालन करती है . यही इसका मूल कथानक है. ये सीरियल भारतवर्ष के गांवों में  महिला सशक्तिकरण पर आधारित व केंद्रित है.

अभिनेत्री गरिमा जी ने बातचीत के दौरान बताया कि आजकल उनका टीवी सीरियल ” लाल रेखा ” भी दूरदर्शन नेशनल पर  धूम मचा रहा है . ये टीवी सीरियल क्रांतिकारियों की जीवन गाथा पर आधारित है . इसमें आजादी से पहले की ऐसी सशक्त कहानी है जिसमें वे ( गरिमा अग्रवाल ) क्रान्तिकारी महिला ” अरुंधती ” का दमदार किरदार निभा रही हैं। आजकल गरिमा जी मुंबई में अपनी कई वेब सीरीज और फिल्मों की शूटिंग में अत्यधिक व्यस्त हैं .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here