Total Samachar..पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता हेमेंद्र मेहता भाजपा को छोड़ शिवसेना में हुए शामिल

0
245

अमित मिश्रा मुंबई ब्यूरो चीफ

मुम्बई। पूर्व भाजपा विधायक ( तीन बार चुनाव जीत चुके थे ) और भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमेंद्रभाई मेहता भाजपा का दामन छोड़कर शिवसेना में शामिल हो गए हैं। इससे शिवसेना सहित राज्य में उसके साथी दलों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई है।

मुख्यमंत्री उद्धवजी ठाकरे ने मेहता को शिवबंधन बांधकर शिवसेना में प्रवेश दिलाया। हेमेंन्द्र मेहता मुख्यमंत्री आवास वर्षा पर सत्ताधारी शिवसेना में शामिल हुए । बता दें कि इसी शुक्रवार को पूर्व विधायक और भाजपा नेता कृष्णा हेगड़े भी शिवसेना में शामिल हुए थे। अब शनिवार को हेमेंद्र मेहता द्वारा शिवबंधन बांधने के साथ ही दो दिनों में शिवसेना ने भाजपा को एक और बड़ा झटका दे दिया।

हेमेंद्रभाई मेहता ,बोरीवली पश्चिम से 3 बार विधायक रहे हैं। लेकिन भाजपा ने जब यकायक उन्हें नजरअंदाज करते हुए विधानसभा का टिकट गोपाल शेट्टी को दे दिया तो हेमेंद्र मेहता ने उस समय विद्रोह कर दिया था। मेहता बाद में भाजपा से राकांपा में शामिल हो गए थे। उसके बाद, वह एक बार फिर से भाजपा के समर्थक बन गए थे। और अंत में उन्होंने एक बार फिर शिवबन्धन को अपने हाँथो में बांध लिया है। इस बीच, गुजराती मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए शिवसेना के अभियान में हेमेंद्र मेहता की अच्छी पैठ के कारण भरपूर लाभ होने की संभावना है। । इस अवसर पर शिवसेना सांसद अनिल देसाई और युवासेना के सचिव वरुण सरदेसाई उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here