अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

स्टार भारत के नए शो ‘अम्मा के बाबू की बेबी’ की पहली झलक हाल ही में दर्शकों को उनके टेलीविजन स्क्रीन पर नज़र आई है। प्रोमो के रूप में मिली इस पहली झलक को दर्शकों ने न सिर्फ सराहा है बल्कि इस शो के सभी कलाकारों और इसकी कहानी की खूब प्रशंसा भी की है।

यह शो तीन अनोखे और विशिष्ट किरदारों के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपने अद्वितीय व्यक्तित्व के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। निर्माताओं ने शो की कहानी को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन कलाकारों के चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ी है और अम्मा के रूप में एक अनुभवी अभिनेत्री विभा छिब्बर को चुना है। बाबू के रूप में हैंडसम हंक करण खन्ना और बेबी के रूप में खूबसूरत गौरी अग्रवाल नज़र आइने वाली हैं। यूपी के हृदय स्थल में स्थित यह शो हमें अम्मा, बाबू और बेबी की ड्रेमेटिक जर्नी पर ले जाएगा।

एक संक्षिप्त अंतराल के बाद अभिनेत्री विभा छिब्बर इस शो के साथ वापसी कर रही हैं। सेट पर सभी कलाकार इस अनुभवी अभिनेत्री के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं, वहीं  शो की लीड जोड़ी करण और गौरी भी इस तरह की अनुभवी कलाकार के साथ काम करने के अवसर को लेकर बहुत खुश हैं।

वाराणसी की पृष्ठभूमि में स्थापित इस कहानी में एक निश्चित बोली है, जिसका पालन करने की आवश्यकता है इसके लिए परफेक्शनिस्ट अभिनेत्री विभा यह सुनिश्चित कर रही हैं कि मुख्य जोड़ी को वह सही डिक्शन सीखा पाएं। बॉलीवुड फिल्मों में ए-लिस्टर्स के साथ काम कर चुकी अनुभवी अभिनेत्री विभा का मानना है कि अभिनय की कला के लिए हर कलाकार को समर्पित होना चाहिए और उसे इसकी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here