एप्पल ने अपने नए सस्ते आईफोन iPhone SE 2 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि रियर पैनल पर सिंगल कैमरे वाला ये आईफोन सबसे दमदार और सस्ता है. इसमें A13 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, ये आईफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है.

iPhone SE 2 में कई दमदार स्पेसिफिकेशन हैं, जो इस फोन को दमदार बनाता है. फोन में डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर काफी दमदार बताया गया है

एप्पल के iPhone SE 2 में 4.7 इंट की रेटिना एचडी डिस्प्ले दी गई है. साथ ही एचडीआर 10 प्लेबैक और डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी है. इसके अलावा फोन में टच ID भी दी गई है.

iPhone SE 2 में क्या हैं खुबियां

इस आईफोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो 12 मेगापिक्सल का है और कैमरे से 4K वीडियोग्राफी किया जा सकता है. वहीं, अगर हम फ्रंट कैमरे की बात करें तो फोन में 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इस आईफोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो 12 मेगापिक्सल का है और कैमरे से 4K वीडियोग्राफी किया जा सकता है. वहीं, अगर हम फ्रंट कैमरे की बात करें तो फोन में 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

iPhone SE 2 के तीन वेरियंट

iPhone SE 2 आईफोन के तीन वेरियंट है. ये व्हाइट, रेड और ब्लैक कलर में मिलेगा. फोन में डुअल सिम सपोर्ट है, जिसमें एक सिम E-SIM होगा. ये आईफोन 64 जीबी, 128 जीबी, और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा.

अगर हम फोन की बैटरी की बात करें तो कंपनी ने दावा किया है कि फोन की बैटरी काफी दमदार है. फोन की बैटरी आधे घंटे में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी. हालांकि, कंपनी ने कहा है कि इसके लिए 18W का चार्जर जरूरी होगा. फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है.

iPhone SE 2 आईफोन की शुरुआती कीमत करीब 42,500 रुपये हैं, इस कीमत पर 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाला फोन मिलेगा. हालांकि, कंपनी ने फोन के बिक्री के बारे में जानकारी नहीं दी है कि कब ये मार्केट में आएगा और इसकी बुकिंग कब से होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here