अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

मुंबई की 18 साल की राशि  परसरामपुरिया ने मिस टीन इंटरनेशनल( भारत ) का खिताब जीत लिया है।  उन्हें मिस टीन इंटरनेशनल का विजेता घोषित किया गया है। मुंबई की राशि  परसरामपुरिया ने ये प्रतियोगिता जीतकर आमची मुम्बई के नाम को और भी रौशन करते हुए ताज़ अपने नाम कर लिया है।

आयुषी ढोलकिया जो पहले मिस इन इंटरनेशनल रह चुकी है उन्होंने अपना ताज राशि परसरामपुरिया को किंगडम ऑफ ड्रीम, गुरुग्राम में पहनाया।

ग्लैम आनंद ग्रुप के चेयरमैन निखिल आनंद ने मिस टीन इंटरनेशनल 2021 के आगामी प्रोग्राम की तारीख एक इवेंट के दौरान बताई। अब मिस टीन इंटरनेशनल 2021, 19 जून 2021 से 26 जून 2021 तक आयोजित किया जाएगा।

मिस टीन डीवा दुनिया की सबसे बड़ी आयोजन समिति है जो पूरे देश में 4 मिस टीन इंडिया विजेताओं को चुनती है।‌ प्रतियोगी पूरे भारत से इसमें शामिल होते हैं औऱ मिस टीन इंडिया इंटरनेशनल, मिस टीन इंडिया यूनिवर्स, मिस टीन इंडिया अर्थ और मिस टीन इंडिया मल्टीनेशनल आदि खिताबों से नवाजे जाते हैं।‌

मुंबई की राशि परसरामपुरिया नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है। राशि अपने सपनों के प्रति पूरी तरह से सजग थी और उसका लक्ष्य साफ था। राशि एक बेहतर डांसर भी है और दो बार राशि में नेशनल डांस कम्पटीशन भी जीत चुकी है।

राशि परसरामपुरिया ( मिस टीन इंटरनेशनल) ने कहा कि “जब मुझे मिस टीन इंटरनेशनल के खिताब से नवाजा गया तब मैं खुश थी पर मैं जानती थी कि इस खिताब के साथ कई जिम्मेदारियां भी जुड़ी है इसीलिए मैं थोड़ी संकुचित भी थी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here