- सीनियर सिटीजन की व्यवस्था को बहाल करें रेलवे
- वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान गोल्ड कार्ड की मांग
वाराणसी। वरिष्ठ नागरिक मंच, सार्क संगठन की बैठक गुरुवार को हुई। जिसमें सीनियर सिटीजन के कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहें विजय नारायण श्रीवास्तव ने कहां की सीनियर सिटीजन फोरम के सदस्य वाराणासी के डीआरएम,जिलाधिकारी और केंद्रीय रेल मंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे।
अर्दली बाजार स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि मौजूदा सरकार वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं में कमी कर दी है,जिसे लेकर रोष है और वे सभी रेल यात्रा के दौरान दी जाने वाली समस्त रियायतों को बहाल करने, बुजुर्गों के लिये एक अलग से बोगी लगे,टिकट आरक्षण में प्राथमिकता मील,,हवाई जहाज यात्रा में सुविधा मिले, प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक का आयुष्मान योजना के तहत गोल्ड कार्ड बने और सभी सीनियर सिटीजन की एक मुश्त आय की व्यवस्था सरकार करें , इसके लिये चरण बद्ध तरिके से आंदोलन करेंगे और ज्ञापन देंगे।बैठक में डॉ मालती गोस्वामी, महेंद्र प्रसाद,माधुरी बरनवाल,डॉ शशि कला पाण्डेय, रंजना गौड़,एच एस सिन्हा, कृष्ण शर्मा,निशा शर्मा,माधुरी वर्णवा,गजेंद्र कौर ने अपने अपने विचार रखे।
बैठक में संगठन के सदस्य रहे विशुद्धानंद के निधन पर सभी सदस्यों ने मौन रहकर अपनी श्रंद्धाजली भी दी ।