डॉ दिलीप अग्निहोत्री
लखनऊ। केंद्र द्वारा लागू नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर व्यापक प्रयास चल रहा है। इस संबन्ध में
InterNational United Educationists Fraternity के द्वारा International Mega Summit का आयोजन मोहनलालगंज में किया गया। इसमें दो दिनों तक देश के विभिन्न स्थानों से पहुंचे प्राचार्यो व शिक्षाविदों ने विचार विमर्श किया। मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि नई शिक्षा नीति ने एक क्रांतिकारी अवसर उपलब्ध कराया है। इसका सफल क्रियान्वयन सभी शिक्षाविदों की जिम्मेदारी है। इसके माध्यम से देश को पुनः विश्वगुरु बनाया जा सकता है।
सम्मान समारोह
समापन सत्र में अनेक शिक्षाविदों सम्मानित किया गया। महापौर संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजेश चौहान, विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर व राजनीतिक विश्लेषक डॉ दिलीप अग्निहोत्री,लखनऊ पब्लिक स्कूल के निदेशक हर्षित सिंह व निदेशिका नेहा सिंह, सिटी को ऑर्डिनेटर कानपुर बलविंदर
सिंह सेंट जोसेफ स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल अग्रवाल समेत लगभग पन्द्रह विद्यालय निदेशको,प्रबंधकों एवं शिक्षाविदों को शिक्षा क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु ‘शिक्षा रत्न’ एवार्ड दिया गया। ट्रेनिंग सेशन के साथ ही लगभग बयासी प्रिंसिपल्स को यूनाइटेड एजुकेशन प्राईड अवार्ड दिया गया। शिक्षाविद भारती गाँधी को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में गेस्ट ऑफ़ ऑनर मेजर हर्ष कुमार सेक्रेटरी एनसीईआरटी रहे। मंच संचालन लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मांडवी त्रिपाठी एवं अध्यापिका फराह सिद्दीकी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कत्थक पारंगत सिद्धार्थ राय ने विशेष नृत्य प्रस्तुत किया। अभिजीत बनर्जी व आई.यू.ई.एफ़ के चेयरमैन जयंत चौधरी ने कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी का आभार प्रकट किया।