अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ )

ऑल्ट बालाजी का शो देव डीडी 2 बहुप्रतीक्षित शो में से एक है। दर्शक शो का तबसे इंतजार कर रहे हैं, जबसे पहले सीजन का फिनाले एपिसोड आया था। ऑल्ट बालाजी के देव डी डी2 की शूटिंग के दौरान खूबसूरत रूमाना मोला जो कि शो में राधा के किरदार में हैं वह चोटिल हो गई थीं। दरअसल उन्होंने इस शो के लिए कुछ फाइट सीक्वेंस किए हैं और इसी दौरान जब वह एक्शन कर रही थीं, तब उन्हें चोट आ गई थी। रूमाना ने पूरी शूटिंग अपने सिर पर पट्टी बांध कर की जिसे बाद में एडिटिंग करके हटाया गया। यह जो दुर्घटना हुई और इसके बावजूद जिस तरह से रूमाना ने अपना काम पूरा किया इससे साफ पता चलता है कि रूमाना भी शो की लीड किरदार देविका से किसी भी लिहाज में कम दिलेर नहीं हैं।

शो में राधा का किरदार निभा रहीं रूमाना मोला अपने इस शो से जुड़े हुए अनुभव और इस घटना के बारे में बताती हैं कि” मेरे लिए यह पूरी तरह से अलग अनुभव था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यह कर पाऊंगी। लेकिन जिस तरह से मुझे इस शो में प्यार मिला है और मेरे किरदार को पसंद किया गया है, उन सबकी वजह ने मुझे प्रेरित किया कि मैं यह सब कर पा रही हूं और मुझे खुशी है कि मैंने जैसा सोचा था उस तरह से यह किरदार पसंद किया जा रहा है और शो भी काफी पसंद आ रहा है”।

देव डी डी2 में देविका धरम द्विवेदी का बिल्कुल अलग ही नजरिया दिखाया गया है।  वह खुद में खोई हुई, जिसका दिल टूट गया है, कन्फ्यूज्ड या उलझी हुई, यह वह नहीं है, जिसे हमने पहले सीजन में देखा है। लेकिन इस बार हम उसे पहले से और अधिक मजबूत और बेहतर स्थिति में देखेंगे, जहां वह समाज के हर तरह की बुराइयों से बड़ी मजबूती और हिम्मत के साथ लड़ती है। और अपने आसपास की दुनिया को, उससे प्यार करने वालों के साथ एक बेहतर जगह बनाती है।

इस शो में प्रतिभाशाली कलाकार आशीमा वरदान, संजय सूरी, नौहीद सायरसी, अमन उप्पल, रश्मि अगडेकर, सुनील सिंह और दीपिका अमीन देशपांडे मुख्य किरदारों में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here