मुंबई। कभी एक दूसरे के गलबहीया डाले महाराष्ट्र की राजनिती में तो आपने शिवसेना और बीजेपी को रास करते तो देखा हैं। लेकिन समय चक्र ने अपना रास्ता बदला और ये दोनो राजनैतिक पार्टीयां के प्यार पर नजर लग गई और नजर भी इतनी तग़ड़ी की दोनो राजनैतिक पार्टीयां एक दूसरे से आंख मिलाना भी मुनासिब नही समझती। यही वजह हैं कि इन दिनों महाराष्ट्र में एक दूसरे पर कट्टाक्ष करने का कोई भी मौका दोनो हीपार्टीयां नही छोड़ रही हैं। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को लेकर दोनो ही पार्टीया एक दूसरे के सामने खड़ी हो गई हैं। पहले तो बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला तो फिर क्या था सूबे के मुख्यमंत्री भी कहां पीछे रहते उन्होने ने भी पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का बिना नाम लिये उन पर अपनी नजर टेढ़ी कर दी।
सूबे के मुख्यमंत्री ने लिया बीजेपी को आड़े हाथों
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘कुछ लोग बोल रहा हैं कि दाल में कुछ काला है, उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि अभी केंद्र सरकार की तरफ से दाल नहीं आई है, पहले दाल आ जाए फिर देखा जाएगा उसमें कुछ काला है या नहीं।’ सीएम उद्धव ठाकरे के ये बयान उस समय आया है जब राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर सरकार पर बयानबाजी का दौर जारी है
देवेंद्र फडणवीस को किया टाईट

दरअसल, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीते दिनों अपने एक बयान में उद्धव सरकार पर आरोप लगाया था कि प्रशासन कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या को दबा रही है और बिना लक्षण वाले लोगों की जांच करना बंद कर दी है। इस बयान पर रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर पलटवार किया। उन्होंने फडणवी पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र को केंद्र से अनाज की खेप मिलनी बाकी है।’

मुख्यमंत्री उद्धव ने भारत सरकार से मांगी दालें

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, ‘अभी दाल में काला होने का सवाल ही पैदा नहीं होता क्योंकि केंद्र से अभी दाल आई ही नहीं है। अभी हम लोगों की चावल बांट रहे हैं।’ मालूम हो कि महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से अपने नागरिकों में अनाज बांटने के लिए चावल और दाल की मांग की है। केंद्र सरकार ने प्रदेश को चावल तो भेज दिया लेकिन दाल आना अभी बाकि है। इसी पर सीएम उद्धव ने देवेंद्र फडणवीस पर चुटकी ली है।

केन्द्रीय मंत्री नितीन गड़करी ने की महाराष्ट्र सरकार के प्रसन्नसा
सीएम उद्धव ने कहा, ‘महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्र की टीम आई है, कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि दाल में कुछ काला है। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि हमें केंद्र से दाल नहीं मिली है, जब वह आ जाएगी तब हम देखेंगे कि उसमें कुछ काला है या नहीं।’ हालांकि इस बीच सीएम उद्धव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा शुरू की गई पहल की प्रशंसा भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here