अमित मिश्रा (मुम्बई ब्यूरो चीफ )
परदे पर माँ का किरदार निभाने को लेकर कलाकार हमेशा से कन्नी काटते रहे हैं ताकि उन्हें एक ही रोल में टाइपकास्ट नहीं किया जा सके, लेकिन अभिनेत्री नारायणी शास्त्री टाइपकास्ट होने की बात से बिलकुल सहमत नहीं हैं इसलिए तो वह स्टार प्लस के चर्चित शो ‘आपकी नज़रों ने समझा’ के लीड एक्टर विजयेंद्र कुमेरिया की माँ का किरदार निभा रही हैं, जिन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
अपने से अधिक उम्र वाले किरदार निभाने को लेकर अपनी राय रखते हुए अभिनेत्री नारायणी शास्त्री कहती हैं, “एक अभिनेत्री के रूप में मैंने वास्तव में अपने आसपास के अभिनेताओं की उम्र को कभी गंभीरता से नहीं लिया है। इसके अलावा भले ही मैं ऑनस्क्रीन माँ की भूमिका निभा रही हूं, तो मैं यहाँ केवल एक किरदार निभा रही हूं। इस शो में, मैं एक ऐसी माँ का किरदार निभा रही हूँ, जिसका विजयेंद्र की उम्र का बेटा है, इसलिए इस किरदार को निभाने में कोई परेशानी नहीं है। इसके अलावा, यह शो अन्य शो की तरह नहीं है, जहाँ एक टिपीकल वैम्प-एक्टर फॉर्मूला देखने को मिलता है। यहाँ दर्शकों को एक अलग प्रकार का अच्छा फैक्टर महसूस करने का मौका मिल रहा है। इस शो में मेरा सिर्फ का माँ का किरदार नहीं है, बल्कि यह एक मजबूत दिमाग वाली बिजनेस वूमन का भी है। ”
अपने ऑनस्क्रीन बेटे विजयेंद्र के साथ अपने समीकरण के बारे में बात करते हुए, वह कहती है,“हम दोनों एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे से घुलमिल गए क्योंकि हमारे बीच कोई असुरक्षा, अहंकार या झगड़े का भाव नहीं था। मुझे लगता है इससे हमें स्क्रीन पर आसानी से अपना किरदार निभाने में में मदद मिलती है क्योंकि यह कहानी मां-बेटे की जोड़ी के इर्द-गिर्द घूमती है।”
ऐसे में यह तो तय हो गया कि नारायणी अपने काम को केवल एक किरदार के रूप में लेती हैं भले ही वह किरदार उनसे बड़ी उम्र का क्यों न हों। यह बात काम के लिए नारायणी की निष्ठा का एक अनोखा उदाहरण है।
नारायणी को राजवी के किरदार में स्टार प्लस के चर्चित शो ‘आपकी नज़रों ने समझा’ में हर सोमवार से शनिवार, शाम 6 बजे देख सकते हैं।