विनोद सिंह, संवाददाता, गुजरात

गुजरात के सूरत में कोरोना के कोहराम में एक ओर जहां श्मशानों में मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए कतार लगी हैं, वहीं कोरोना के कहर को देखते हुए कब्रिस्तानों में एडवांस में कब्रों की खुदाई की जा रही है.

कब्रों की खुदाई करने के लिए मजदूरों की कमी पड़ने पर जेसीबी मशीन लगाई गई है. देश भर में कोरोना का जिन शहरों पर सबसे ज्यादा प्रकोप है उसमें गुजरात का सूरत शहर भी शामिल है जहाँ श्मशानों में शव के अग्निदाह के लिए 10 से 12 घंटे की वेटिंग है.

सूरत के रामपुरा कब्रिस्तान मे सामान्य तौर पर 2 से 3 शव आते थे वही आजकल 10 से 12 शव रोज आ रहे हैं. कब्रिस्तानों के संचालकों की मानें तो एक कब्र खोदने में 6 से 7 घंटे लग जाते हैं, इसलिए कब्रों की एडवांस में खुदाई करवा रहे हैं.

इतना ही नहीं कब्र की खुदाई के लिए आदमी कम पड़े तो जेसीबी से कब्र खुदवाई जा रही है. कब्रिस्तान प्रबंधक मोहम्मद आसिफ का कहना है कि लगातार शवों में इजाफा होने पर ये कदम उठाया गया है. कोरोना काल में मजदूर न मिलने से जेसीबी मशीन लगाई गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here