शरद तिवारी, वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊ.

कोरोना यानि कि एक ऐसी महामारी जिसका नाम सुनते ही इन दिनों इंसान के अन्दर डर समा जाता हैं। कोरोना ने इस समय पूरे देश को इस कदर अपने आगोश में ले लिया हैं कि मानों हर तरह हाहाकार, त्राही त्राही मची हुई हैं। लेकिन इसी हाहाकार और त्राही त्राही के बीच कुछ लोग आपदा को अवसर में बदलने में लगे हुए हैं। जमाखोरी और मुनाफखोरी के चलते कई जीवन रक्षक दवायें और जीवनदायी आक्सीजन की किल्लत और मुनाफाखोरी के चलते कईयों ने अपने जान गवां दी हैं। इन्ही सब के बीच कुछ कोरोना योद्धा सामने भी आ रहे हैं जो इसकी खिलाफत कर रहैं हैं और लोगों की मदद भी करने के साथ साथ अपने अपने तरिके से इस आफत की घड़ी में संदेश भी दे रहे हैं। ऐसी ही एक 4 साल की बच्ची ने एक बड़ा संदेश देने की कोशीश की हैं।

ये हैं दिल्ली की चार साल की बच्ची मीशिता राज ‘Misheeta Raj’। इस 4 साल की बच्ची अपने इस छोटी सी उम्र में एक बड़ा संदेश लेकर लोगों के सामने आई हैं। 4 साल की इस मासूम बच्ची मीशिता का ये संदेश उन जमाखोरो और मुनाफाखोरो पर जोरदार तमाचा हैं जिनके चलते कईयों के अपनों ने अपनी जान गवां दी हैं।  मीशिता अपने तरिके से ये संदेश दे रही है कि कृपया करके आक्सिजन और दवाई आप जमा ना करे। जिससे की जरूरतमन्द लोगों को दवाई और आक्सीजन मिल सके। ताकि मानवता जिन्दा रह सके।

4 साल की इस मासूस का ये संन्देश वाकई बहुत बड़ा हैं। इंसानियत को जिन्दा रखने की कवायद हैं ये सन्देश। जब इतनी सी ये मासूम इस बात को समझ सकती हैं तो भला हमारे देश में जमाखोरो और मुनाफाखोरों को ये बात क्यों समझ में नही आ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here