भूमिका, संवाददाता, गुजरात.

गुजरात में अब रात्रि कर्फ्यू 29 शहरों तक बढ़ाया गया इसके अलावा इन शहरों में जरुरी सेवाओं के अलावा कई सेवाओं पर पाबंदियां लगाईं गयी

पहले जहाँ 8 महानगरो समेत 20 शहरों में रात के 8 बजे से सुबह के 6 बजे तक कर्फ्यू था उन 20 शहरों के अतिरिक्त हिम्मतनगर, पालनपुर, नवसारी, वलसाड, पोरबंदर, बोटाद, विरामगाम, छोटा उदेपुर और वेरावल-सोमनाथ समेत कुल 29 शहरों में रात के 8 बजे से सुबह के 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा साथ ही इन 29 शहरों में और भी कुछ प्रतिबंध लगाने का राज्य सरकार से फैसला किया है

  • राज्य के 29 शहरों में नाईट कर्फ्यू के अतिरिक्त कुछ और भी प्रतिबंध लगाने की घोषणा राज्य सरकार ने की है
  • ये नियंत्रण तारीख 28 अप्रैल 2021 बुधवार से तारीख 5 मई 2021 बुधवार तक प्रभावी रहेंगे
  • इन प्रतिबंधो के दौरान उपरोक्त 29 शहरों में सभी आवश्यक सेवाएँ चालू रहेगी
  • किराने की दूकान, सब्जी एवं फलों की दुकान, मेडिकल स्टोर, मिल्क पार्लर, बेकारी एवं फ़ूड आइटम्स की दुकाने चालु रहेगी
  • इन 29 शहरों में सभी उद्योग, प्रोडक्शन यूनिट्स, कारखाने एवं कंस्ट्रक्शन का काम चालु रहेगा, इन सभी को SOP का सख्ती से पालन करना होगा
  • सभी मेडिकल और पर मेडिकल सेवाएँ चालु रहेगी
  • इन 29 शहरों में सभी रेस्टोरेंट बंद रहेंगे, सिर्फ टेक-अवे सेवाएँ चालू राखी जा सकती है
  • सभी 29 शहरों में मॉल, शौपिंग काम्प्लेक्स, गुजरी बाज़ार, सिनेमा हॉल, ऑडिटोरियम, जिम, स्विमिंग पूल, वाटर पार्क, पब्लिक गार्डन, सलून, स्पा, ब्यूटी पार्लर और अन्य अम्यूजमेंट गतिविधियाँ बंद रहेगी
  • राज्य भर में सभी APMC बंद रहेंगे, सिर्फ सब्जी और फल की बिक्री से सम्बंधित APMC चालू रखे जा सकते हैं
  • राज्य भर में धार्मिक स्थानों पर नागरिकों का प्रवेश वर्जित रहेगा, सिर्फ प्रशासन और पुजारी पूजा विधि कर सकते हैं
  • राज्य भर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चालू रहेंगे
  • राज्य भर में नियमो के अनुसार शादी में ज्यादा से ज्यादा 50 लोग उपस्थित रह सकते हैं और अंतिम संस्कार में 20 लोग उपस्थित रह सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here