अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
‘मैडम सर’ की हसीना मलिक के नाम से चर्चित टेलीविजन की चहेती अभिनेत्री गुल्की जोशी इस शो में अपनी अद्भुत अदाकारी से लोगों का दिल जीत रही हैं। वह इस शो में एक निडर लेकिन संवेदनशील और एक स्मार्ट पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं। वह अपने किरदार से दर्शकों को प्रेरित कर रही हूं और पुराने ख्यालतों को बदलने की कोशिश कर रही हैं।
एक छोटी-सी मुलाकात में गुल्की जोशी ने तपती गर्मी से बचने के कई टिप्स दिये। साथ ही कई और मुद्दों पर बात की!
अपने समर रूटीन के बारे में वह कहती हैं, ‘’मुंबई में गर्मी का मौसम ना केवल गर्म होता है, बल्कि उतनी ही उमस भी होती है। इसलिये कुछ ऐसी चीजें हैं जो मैं करना कभी नहीं भूलती और कहीं भी जाऊं उसे अपने साथ जरूर ले जाती हैं। अपनी ऊर्जा और नमी बनाये रखने के लिये पानी, जूस और पेय पदार्थ ज्यादा मात्रा में लेती हूं और ठोस आहार कम कर देती हूं। मैं दिन में खूब सारा लिक्विड जरूर लेती हूं। गर्मियों में मैं अपने पास हमेशा नारियल पानी रखती हूं और यदि थोड़ी ज्यादा इच्छा होती है तो मैं मिल्कशेक पर भी हाथ आजमा लेती हूं। मुझे हल्के-फुल्के हवादार कपड़े पहना पसंद है। मैं अपनी स्टाइलिंग को सिंपल रखते हुए भी क्लासी रखती हूं।
गुल्की अपने साथ क्या चीजें जरूर रखती हैं इस बारे में वह कहती हैं, ‘’गर्मियों के दौरान, कुछ ऐसी चीजें हैं जो मैं जरूर करती हूं। मैं अपने पास याद से विटामिन सी की टेबलेट्स, एक बॉडी स्प्रे, एक सनस्क्रीन लोशन और पोर्टेबल फैन जरूर रखती हूं। मैं भरी दोपहरी में बाहर निकलने से बचती हूं, लेकिन यदि जरूरत पड़ती है तो मैं एक छाता, वॉटर स्प्रे की एक छोटी बोतल, तरबूज, खरबूज अपने साथ रखती हूं, क्योंकि ये मुझे ठंडा रखने में मदद करते हैं। मैं ढेर सारा सनस्क्रीन लोशन लगाती हूं और जितना हो सके सीधे धूप में जाने से बचती हूं।‘’
गर्मी से जुड़ी अपनी खूबसूरत यादों के बारे में बताते हुए गुल्की कहती हैं, ‘’मुझे गर्मियों के मौसम में पर्वतों और पहाड़ियों पर घूमना अच्छा लगता है। मैं साल में एक बार पहाड़ों की ट्रिप जरूर बनाती हूं या ट्रैकिंग पर जाती हूं। बचपन के दिनों में गर्मी मेरा पसंदीदा मौसम हुआ करता था और मुझे आम खाना बहुत पसंद था। गर्मी से जुड़ी मेरे बचपन की यादें आमों के बिना अधूरी है।‘’
* गुल्की जोशी को हसीना मलिक के किरदार में सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे से शो ‘मैडम सर’ में सोनी सब पर देखा जा सकता है।