कठुआ : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की खबर मिलते ही सुरक्षाबलों ने रविवार देर रात से ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सूत्रों की माने तो सुरक्षा बलों को कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में देर रात संदिग्धों की हलचल नजर आई। तभी देर रात से ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया और खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी है। कठुआ पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया है। लखनपुर से लेकर हीरानगर तक ट्रकों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षाबलों के साथ सर्च ऑपरेशन में ड्रोन का भी सहारा लिया जा रहा है।