अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
- बदलते भारत की तस्वीर पेश करता एक शानदार शो
मनोरंजन जगत में चमचमाते सितारे की तरह उभरने वाले शेमारू टीवी ने हाल ही में सफलतापूर्वक एक साल पूरा किया है. इस एक साल में करोड़ों दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान बनकर शेमारू टीवी ने शोज़ और उपहारों के ज़रिए कइयों के सपनों को पंख दिए हैं, तो बहुतों की मनचाही मुराद पूरी की है. ऐसे में एक बार फिर अपने प्रिय दर्शकों के लिए शेमारू टीवी लेकर हाजिर हो गए हैं भक्ति रस से भरपूर और बेहद अनूठा शो ‘सिया के राम’.
‘सिया के राम’ एक ऐसा अनोखा शो है, जिसमें पुरुष प्रधान समाज में पहली बार रामायण की संपूर्ण गाथा को माता सीता के दृष्टिकोण से दिखाया गया है। शो के सभी दृश्यों को बेहद आकर्षक ढंग से दर्शाया गया है, जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.
शो में सिया और राम के किरदार मदिराक्षी मुंडले और आशीष शर्मा ने निभाए हैं. देवी सीता के सशक्त किरदार को मदिराक्षी ने अपने बेहतरीन अभिनय से एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. रामायण के दूसरों शोज़ में सीता को ज़्यादातर शांत दिखाया गया है, जबकि ‘सिया के राम’ की सीता कर्तव्य पालन के साथ-साथ विचारों की स्वतंत्रता को भी प्राथमिकता देती हैं और समय-समय पर अपने पिता और पति के समक्ष अपने विचार खुलकर रखती हैं.
जहां प्रभु श्रीराम को ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ कहा जाता है, वहीं माता सीता को सर्वोत्तम आदर्श माना गया है. एक आदर्श पुत्री, आदर्श पत्नी, आदर्श मां के साथ ही वो एक आदर्श स्त्री हैं, जो आज की आधुनिक नारी के लिए प्रेरणाश्रोत हैं.
इस शो में लक्ष्मण की भूमिका निभानेवाले करण सूचक ने अपनी ख़ुशी बयां करते हुए कहा- ” मैं बेहद खुश हूँ की दर्शक मुझे एक बार फिर से लक्ष्मण के रूप में देख पाएंग। सिया के राम मेरे दिल के बहुत करीब रहा है और शेमारू टीवी का मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने ना सिर्फ मेरे दर्शको को, बल्कि मुझे भी सिया के राम देखने का दोबारा मौका दिया और उन लमहों को वापिस से जीने का अवसर दिया । मेरा विश्वास है की कोविद के डर के जी रहे लोगों में हमारा यह शो सब के मन में आस्था की एक किरण जरूर जगायेगा और हम जल्द ही पुराने दिनों की तरह ज़िन्दगी जी पाएंगे।