अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता चौथीप्रसाद गुप्ता के भगीरथ प्रयास ने सबको हैरत में डाला !

कम नहीं होता 10 हजार रक्त बोतलों को एकत्रित करने का संकल्प। रक्त की एक-एक बूंद किसी की ज़िंदगी से जुड़ी होती है। ऐसे में जब मुम्बई कॉंग्रेस के नव-नियुक्त अध्यक्ष भाई जगताप ने अपनी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को 10 हजार बोतल रक्त एकत्रित करने का निर्देश दिया तब एकबारगी ये कठिन लक्ष्य जरूर लगा था, पर जिस तरह गंगा को धरती पर लाने के लिए भगीरथ ने अपना प्रयास किया व सफलता पाई, उसी तरह मुम्बई कॉंग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता कोविद-19 की जंग लड़ने में रक्त की भी जरूरत को महसूस करते हुए कृत-संकल्प हुआ और अपने अध्यक्ष भाई जगताप की ललकार के बाद अपना फर्ज निभाते हुए अपना मिशन पूरा करने में जी-जान से जुट गया।

मुम्बई में अवध विद्यालय, दहिसर के ब्लड डोनेशन मेगा कैम्प के लिए इन्हीं कॉंग्रेस के सिपहसालारों में प्रमुख नाम दहिसर-मुम्बई के वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता व व्यवसायी चौथीप्रसाद गुप्ता का रहा। जिन्होंने दहिसर का इतिहास रचते हुए

आधुनिक भारत के रचयिता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर दिखा दिया कि कॉंग्रेस के लोग जब कोई संकल्प लेते हैं तब बिना लक्ष्य तक पहुंचे शांत नहीं बैठते।

इस  ऐतिहासिक मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प के अद्भुत आयोजन में चौथी प्रसाद गुप्ता की युवा कांग्रेस की  मजबूत टीम #Teamchauthiprasad ने कड़ी मेहनत की और चंद घंटों में ही 427 यूनिट ब्लड एकत्रित करके सबको हैरत में डाल दिया व बता दिया कि कॉंग्रेसियों के लिये ये भी कोई कठिन लक्ष्य नहीं है। जनहित के कार्यों के लिए वे प्रतिबद्ध हैं।

इस ब्लड डोनेशन कैम्प में स्वयं मुम्बई कॉंग्रेस अध्यक्ष श्री भाई जगताप , श्री चरणसिंह सप्रा (कार्याध्यक्ष मुंबई कांग्रेस), श्री असलम शेख (मंत्री-महाराष्ट्र सरकार), श्री गणेश यादव , श्री सचिन सावंत (प्रवक्ता महाराष्ट्र कांग्रेस), श्री मोहम्मद शरीफ खान , श्री अर्जुन सिंह , एडवोकेट श्री अशोक सूत्राले , श्रीमती अजंता यादव (अध्यक्ष-मुंबई महिला कांग्रेस), श्री धीरज सिंह,श्री सूरज सिंह ठाकुर, श्री पवन शर्मा, श्री सुभाष नहीरे , श्री अनंत जाधव , श्री कालू बुधेलिया (अध्यक्ष-उत्तर मुंबई कांग्रेस),श्री राजपत यादव, तथा श्री राजेंद्र सिरसाट विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ कॉंग्रेस नेताओं ने इस मेगा आयोजन के लिये अपनी शुभकामनाएं दीं व लोगों को जागरूक रहते हुए कोविद-19 से जंग में हिम्मत के साथ मुकाबला करने के प्रोत्साहित किया। आयोजन के अंत में इस मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प के आयोजक कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता चौथीप्रसाद गुप्ता ने सबका आभार माना व इस भगीरथ प्रयास को और आगे ले जाने के लिए कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here