भारत रत्न राजीव गांधी जी के शहादत दिवस के परिप्रेक्ष्य में राजीव गांधी स्टडी सर्कल के द्वारा चलाये जा रहे वेब कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज चौथे दिन उत्तर प्रदेश इकाई की ओर से प्रदेश समन्वयक डा.विनोद चन्द्रा के संयोजन तथा मेरी अध्यक्षता में सम्पन्न हुये “राजीव गांधी की आधुनिक भारत दृष्टि” विषयक राष्ट्रीय वेबिनार का उद्घाटन करते हुये उ. प्र.कांग्रेस विधायक दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा ने कहाकि राजीव गांधी ने अपने शरीर के टुकड़े होने दिये, लेकिन विघटन की गंभीर चुनौतियों के बावजूद देश की एकता एवं अखंडता के नहीं। उन्होंने 21 सदी के विकास की चुनौतियों का पूर्वानुमान कर और उसकी कसौटियों को परखा और उनके अनुरूप डेढ़ दशक पूर्व भारत को तैयार करने की राष्ट्र दृष्टि के साथ न केवल आधुनिक भारत निर्माण का एक सपना देखा, बल्कि बहुत कम समय में उसे साकार करने का महनीय योगदान इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है।
वेबिनार में मुख्य वक्ता और अ.भा.कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री पवन खेड़ा अपनी छोटी बहन के आकस्मिक निधन से जुड़ नहीं सके और उन्होंने अपना संदेश भेजा।
मेरे अध्यक्षीय सम्बोधन के अलावा पूरे तीन घंटे के वेबिनार को सम्बोधित करने वालों में शामिल थे सर्वश्री प्रो.जे.पी.यादव- कुलपति मत्स्य विवि अलवर, गणेश शंकर पाण्डेय (रायबरेली), प्रो.डी.एस.चूडावत- उपाध्यक्ष राजस्थान उच्चतर शिक्षा आयोग, डा.देबाशीष मुखर्जी- छग राज्य समन्वयक, प्रो.आर.के.चौहान-हिमा.प्र.राज्य समन्वयक, डा.शिवदत्त ववालकर- पुणे, प्रो.रमेश चन्द्र तिवारी-पूर्व कुलपति उदयपुर कृषि विवि, प्रो.रामायण प्रसाद- बिहार समन्वयक पटना, डा.संजय कुमार- पूर्व आईईएस लखनऊ, डा.प्रमोद पाण्डेय-राष्ट्रीय छात्र सचिव, प्रो.प्रमोद शुक्ला एवं डा.हरिश्चन्द्र पाण्डेय -गोरखपुर विवि, चन्द्र मोहन जी- बहराइच, डा.फिलोमिना रिचर्ड्स एवं डा. शैलेन्द्र शुक्ला- कानपुर, डा. चारू महरोत्रा -बरेली, डा.आर.एस.मीणा- बीएचयू, , डा.शितिकांत- आगरा, डा.अंग्रेज सिंह-पीलीभीत, प्रो.बी.एल. वैष्णव एवं डा.क्षितिज- जोधपुर, डा.राजकुमार उपाध्याय- कुलसचिव कोटा विवि, डा.देवेन्द्र परमार- धौलपुर, डा.अजय गर्ग- हि.प्र., डा.विश्वनाथ बैठा, अंकित बागबहरा- छग आदि। स्वागत डा.ध्रुव कुमार त्रिपाठी (कोऑर्डिनेटर) राजीव गांधी स्टडी सर्किल लखनऊ एवं धन्यवाद डा.आगा परवेज- लखनऊ ने तथा तकनीकी संयोजन अभिनीत कुशवाहा- इलाहाबाद ने किया।