राजपूत विनोद सिंह, संवाददाता, दक्षिण गुजरात.
गुजरात के सूरत पुलिस का एक नया कारनामा…. अब तक आपने वाहन चालकों के चालान पुलिस द्वारा कटते देखे होंगे मगर किसी साईकिल सवार का चालान कटते शायद नही देखा होगा । जो काम शायद देश के किसी राज्य की पुलिस ने नही किया वो काम गुजरात की सूरत पुलिस ने कर के दिखाया है । सूरत पुलिस ने साईकिल सवार एक श्रमिक का चालान काट दिया है । आपको यक़ीन भले ना हो मगर ये सच है ।
इस फोटो में दिखने वाले सूरत के पांडेसरा इलाक़े में रहने वाले ये है राजबहादुर यादव । 48 वर्षीय राजबहादुर यादव सूरत के सचिन इलाक़े में स्थित एक लूम्स फेक्टरी में नौकरी करते है । गुरुवार की सुबह राजबहादुर यादव अपनी साईकिल पर सवार होकर जैसे ही नौकरी के लिए घर से निकले तो रास्ते में उनका मुक़ाबला सूरत पुलिस के जाँबाज़ जवानों से हो गया था ।
राजबहादुर यादव की गलती ये थी कि वो अपनी साईकिल पर सवार Wrong Side चलते जा रहे थे उसी वक्त सूरत पुलिस के जाबाँज जवानों ने पकड़ लिया था और इनको कोर्ट मेमो थमा दिया था । सूरत पुलिस का मेमो देख साईकिल सवार श्रमिक भी राजबहादुर यादव भी भौचक्के रह गए थे ।
सूरत पुलिस द्वारा साईकिल सवार को दिए गए रोंग साइड का कोर्ट मेमो सोशियल मीडिया पर भी वायरल हुआ है इससे सूरत पुलिस की थू थू हो रही हैं ।