Amit mishra

अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
इन दिनों लगन का सीजन है, तो ज्यादातर भोजपुरी गाने शादी-ब्याह से जोड़कर ही रिलीज हो रहे हैं.अब एक ऐसा ही भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव का गाना ‘DJ लगाके गरियाइब सनम’ मशहूर म्युज़िक कम्पनी टिप्स भोजपुरी ने रिलीज किया है. इस गाने को खेसारीलाल यादव और खुशबू तिवारी (KT) ने अपनी सुरीली आवाज दी है.
बता दें कि खेसारीलाल यादव की प्रेमिका की शादी किसी और से हो रही होती है और तभी वह अपनी प्रेमिका से कहते हैं कि ‘DJ लगाके गरियाइब सनम’.

खेसारीलाल यादव अपने गानों की सफलता को ऑडियंस का प्यार और आशीर्वाद मानते हैं . वे कहते हैं कि ‘DJ लगाके गरियाइब सनम’ भोजपुरी समाज के लोगों को समर्पित है. इस गाने को आप सभी अपना प्यार दीजिएगा.

















