अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
- सरकारी योजनाएं जनता तक पुनः पहुंचाने के लिए सांसद गोपाल शेट्टी की शानदार पहल
केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने राष्ट्र सेवा के अपने सफल सात वर्ष पूर्ण कर लिए हैं. इन सात वर्षों के सफल कार्यकाल में जनसेवा से जुड़ी अनेकों योजनाएं सरकार ने बनाईं जिसका लाभ लाखों भारतीय नागरिकों को हुआ. इस सफलता से उत्साहित होते हुए उत्तर मुम्बई के भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने अब उन योजनाओं को पुनः जनता तक पहुंचाने का संकल्प लेते हुए तेजी से कार्य शुरू कर दिया है. इसमें सरकार की आयुष्मान भारत कार्ड योजना भी है जिसके आयुष्मान कार्ड का वितरण कर जनता को लाभ पहुँचाना सांसद गोपाल शेट्टी का मूल मकसद है और इसका उन्होंने प्रयास शुरू कर दिया है.
इसी कड़ी में सांसद गोपाल शेट्टी ने वार्ड क्रमांक-16 की पार्षद श्रीमती अंजली खेड़कर के वार्ड से आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुवात कर दी है. इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड के संदर्भ में सांसद गोपाल शेट्टी ने नागरिकों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जो नागरिक 300 फुट से कम के घरों में रहते हैं केंद्र सरकार की मंशा है की नए स्वरूप द्वारा उन्हें भी इस योजना का लाभ मिले.
इस कार्यक्रम में सांसद गोपाल शेट्टी के अलावा श्रीमती अंजली खेड़कर, महेश राउत, अमित व्यास तथा मायाशंकर चौबे सहित कई भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.