योगेश यादव, संवाददाता, बाराबंकी

 

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है । पेट्रोल 100 और डीजल 90 के पार पहुँचने को बेताब है । इसी का राजनैतिक लाभ लेने के लिए आज काँग्रेस पार्टी ने देशव्यापी अभियान शुरू किया है । इस अभियान के तहत वह भारत के उपभोक्ताओं को बता रही है कि डीजल – पेट्रोल के दाम अब सरकार के नियन्त्रण से बाहर हो चुके और आम उपभोक्ता इस बढ़ती मँहगाई से त्राहिमाम कर रहा है । काँग्रेस का यह अभियान लोगों पर कितना असर डालता है यह आने वाला वक्त ही बताएगा ।

बाराबंकी की सड़कों और पेट्रोलपम्पो पर पोस्टर लेकर खड़ी यह भीड़ काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की है । डीजल और पेट्रोल के दामों में आये इस उछाल को लोगों तक पहुंचाने और उन्हें सरकार के विरुद्ध खड़ा करने का पार्टी का यह एक प्रयास है । इस प्रदर्शन की अगुवाई काँग्रेस नेता तनुज पुनिया और जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन कर रहे थे । इन नेताओं को अपने बीच पाकर कार्यकर्ता पूरे उत्साह और जोश में दिखाई देकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे ।

बाराबंकी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने बताया कि हम सड़कों और पेट्रोल पम्पों पर जाकर लोगों को बता रहे है कि जब यूपीए शासन में 10 पैसे की भी बढ़ोत्तरी होती थी तो भाजपा के नेता प्रधानमंत्री को चूड़ी भेजने का काम करते थे । रसोई गैस की मंहगाई पर सिलेण्डर लेकर सड़कों पर बैठ जाते थे अब जब इनकी सरकार है तो पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है । इस लिए इनकी कथनी और करनी में अंतर साफ है अब सरकार को चाहिए कि डीजल पेट्रोल के दामों पर जनता को राहत देने का काम करे । हम बाबा रामदेव को भी ढूंढ रहे है जो 35 रुपये में पेट्रोल दिलवा रहे थे ।

काँग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता तनुज पुनिया ने बताया कि ऐसा लगता है कि डीजल पेट्रोल के दाम सरकार के नियंत्रण से बाहर हो गए है । आज पेटोल शतक लगा चुका है डीजल के दाम भी 90 के पार पहुँच चुके है । सरकार को चाहिए कि वह पेट्रोल डीजल के दामों में टैक्स की कमी करके इसे सस्ता करे जिससे जनता को राहत पहुँचे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here