विद्यंत हिंदू पीजी कॉलेज, लखनऊ के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आज दिनांक 21 जून 2021 दिन सोमवार को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ” के अवसर पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार का विषय था : “Boosting Natural Immunity With Yoga” इस वेबिनार का आयोजन महाविद्यालय के प्रबंधक श्री शिवाशीष घोष तथा प्राचार्य प्रोफेसर धर्म कौर के दिशा निर्देशानुसार किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वेबीनार के कोऑर्डिनेटर डॉ रमेश कुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया ।उसके पश्चात उन्होंने कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी छात्र छात्राओं की आयोजन समिति को सौंप दिया। कार्यक्रम का संचालन b.a. तृतीय वर्ष छठे सेमेस्टर की छात्रा नंदिनी शुक्ला ने किया नंदनी शुक्ला ने श्लोक पढ़कर महाविद्यालय के प्रबंधक महोदय प्राचार्य महोदय सम्मानित शिक्षको तथा छात्र छात्राओं का हार्दिक स्वागत किया कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया के उद्बोधन से हुआ उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में योग की विभिन्न विधाओं को अपनाने हेतु प्रेरित किया जिससे कि वह अपने जीवन में स्वस्थ रहें साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद भी दिया।

प्राचार्य के उद्बोधन के पश्चात बीए प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर के छात्र प्रिंस ने योग गीत प्रस्तुत किया। बीए तृतीय वर्ष छठे सेमेस्टर के छात्र हर्षित सिंह ने योग की शुरुआत कहां से हुई के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए । हर्षित ने आसन, प्राणायाम तथा शुद्धि क्रिया यानी षठकर्म के संबंध में भी विस्तार से बताया। इसके पश्चात बीए तृतीय वर्ष छठे सेमेस्टर की छात्रा सोनल मिश्रा ने सूर्य नमस्कार करने की विधि उसके विभिन्न लाभो तथा सावधानियों के संबंध में विस्तार को सबको समझाया । बीए द्वितीय वर्ष चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा कायनात खान ने सूर्य नमस्कार का उत्तम प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अगले चरण में बीए प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर के छात्र हर्ष जोशी ने शीर्षासन का तथा बीए द्वितीय वर्ष चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र अभिकर्ष विश्वकर्मा ने चक्रासन का प्रदर्शन किया तथा उसके लाभों एवं सावधानियां के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बीए प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर के छात्र दिव्यांश मिश्रा ने योग के संबंध में समाज में फैली भ्रांतियों पर अपने विचार प्रस्तुत किए तथा निवेदन किया की भ्रांतियों को छोड़कर योग अपनाएं तथा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें । इसी कक्षा के महादेव यादव ने योगा से होने वाले विभिन्न फायदों से सब को परिचित कराया।

इसके पश्चात प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर के छात्र प्रिंस ने स्वरचित योग कविता प्रस्तुत की जो काफी प्रेरक थी । इसके पश्चात बीए तृतीय वर्ष छठे सेमेस्टर के छात्र मानवेंद्र राय ने अनुलोम विलोम तथा नाड़ी शोधन प्राणायाम का तथा निलेश चंद्रा ने भुजंगासन का प्रदर्शन किया तथा उससे होने वाले विभिन्न लाभों तथा उसकी विधियों तथा सावधानियों का विस्तार से वर्णन किया। बीए तृतीय वर्ष के अमन सोनकर ने कपालभाति प्राणायाम का बखूबी प्रदर्शन किया तथा उससे होने वाले लाभों एवं सावधानियों को विस्तार से सबके समक्ष रखा ।कार्यक्रम के अंत में योगा क्विज का आयोजन किया गया । नंदनी शुक्ला ने योग से संबंधित विभिन्न प्रश्न शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं से पूछे जिसका बखूबी जवाब दिया गया तथा सभी ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में बीए तृतीय वर्ष छठे सेमेस्टर की छात्रा नीलम चंदवानी ने वेबीनार में उपस्थित महाविद्यालय के प्रबंधक महोदय , प्राचार्य महोदया, सम्मानित शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबको बहुत-बहुत बधाइयां दी। नीलम ने आयोजन समिति के तथा कार्यक्रम में सम्मिलित सभी छात्र छात्राओं को सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई दी । इस कार्यक्रम के आयोजन में संजू गुप्ता, शुभम शर्मा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर वेबीनार में महाविद्यालय के प्रबंधक श्री शिवाशीष घोष , प्राचार्य प्रोफेसर धरम कौर, माननीय शिक्षक गण डॉ राजीव शुक्ल, डॉ बिजेंद्र पांडेय, डॉ अमित वर्धन , डॉ ध्रुव कुमार त्रिपाठी, डॉ मनीष हींदवी, डॉ बृज भूषण यादव,डॉ विजय यादव, डॉ डी.के. श्रीवास्तव, डॉ आलोक भारद्वाज, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ ममता रानी भटनागर ,डॉ सावित्री तड़ागी, डॉ आरशी परवीन, डॉ उषा देवी, डॉ मोहम्मद हनीफ, डॉ शहादत हुसैन , डॉ जितेंद्र पाल, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ दिनेश मौर्य, डॉ श्रवण कुमार गुप्ता, डॉ संजय सिंह यादव, डॉ सौरभ पालीवाआदि उपस्थित रहे। डॉ बिजेंद्रद् पांडेय, डॉ बी बी यादव, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ मनीष हींदवी,डॉ ध्रुव कुमार त्रिपाठी, डॉ ममता रानी भटनागर, डॉ उषा देवी कार्यक्रम के संबंध में अपना फीडबैक दिया तथा बच्चों के प्रयासों की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद भी दिया। वेबीनार के कोऑर्डिनेटर डॉ रमेश कुमार यादव ने छात्र छात्राओं को उनके सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई दी तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here