सत्यम सिंह ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात

 

अहमदाबाद में देर रात दो कारों की दौड़ में फुटपाथ पर रहने वाले मजदूरों के लिए बानी जानलेवा , एक महिला की मौत, 4 गंभीर अहमदाबाद में शिवरंजनी चौराहे के पास फुटपाथ पर कल देर रात एक कार के पलट जाने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य को गंभीर रूप से घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद चालक समेत चार अन्य लोग भी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों समेत पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गये ।फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात अहमदाबाद में शिवराज चार रास्ता के पास बीमानगर के पास फुटपाथ पर लोग सो रहे थे. जो लोग बारिश से बचने की कोशिश कर रहे थे उन्हें पता नहीं था कि चंद मिनटों में उनके साथ क्या होने वाला है। देर रात आई20 कार ने इन लोगों पर फिर से हमला कर दिया। बेगुनाह लोग इस समय जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। दूसरों के लिए खाना बना रही संतुबेन नाम की एक महिला की कार से कुचलकर मौत हो गई, जबकि चार अन्य को गंभीर रूप से घायल होने के कारण अस्पताल ले जाया गया।

इस घटना में  बाबूभाई, जेतन (बच्चा) ,सुरेखा (बच्चा),  विक्रम (बच्चा) घायल हो गए। मृतक संतोबेन के भाई जिन्होंने घटनां अपनी आँखों से देखि उनके मुताबिक उस समय कार में चार लोग बैठे थे, जबकि एक अन्य कार भी वहां से गुजर रही थी। पता चला है कि दोनों कारों के बीच रेस हुई थी। उसी समय, एक कार फुटपाथ पर वापस लुढ़क गई, और वहां सो रहे लोग अभी भी उछल-कूद कर रहे थे। देर रात मौके पर आला अधिकारियों समेत पुलिस का काफिला पहुंचा। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अपराधी कौन थे।हादसे में फुटपाथ पर पड़ा एक अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

हिट एंड रन की ये घटना रात साढ़े १२ बजे के आसपास घटी है ,जानकारी के मुताबिक कार का रजिस्ट्रेशन शैलेश के नाम से है , और इस कार के नाम पर अब ट्रैफिक रूल तोड़ने को लेकर ९ मेमो इशू हो चुके है जिसमे से एक भी दंड की रकम भरी नहीं गई है , इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है वही एक्सीडेंट रीसर्च टीम भी मौके पर पहुंच घटना की बारीकी से छानबीन कर रही है पुलिस का कहना है की वो जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here