टीम पहल इस नाम से तो आप लोग वाकीफ ही होगें। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हैं कि किसी भी तरह की पहले शुरूआत करना। टीम पहले ने तो मानों ये ठान ही लिया हैं कि वह जिस भी काम की पहल वो करेगें उस क्षेत्र का वह पहला काम होगा और हो भी क्यों न। जब अच्छा काम करने का जज्बा हो तो पहल भी अच्छी ही होगी। कोरोना काल में टीम पहल ने आगे आकर मृतक शिक्षकों के परिवारों की जिस तरह से मदद की हो वो न सिर्फ काबिले तारिफ हैं बल्कि लोगों के लिये प्रेरणा के श्रोत भी हैं।

जैसा कि आप सब जानते हैं कि शिक्षक हित सर्वोपरि की भावना को ध्यान में रखते हुए टीम पहल का निर्माण 26 जनवरी 2021 को किया है । टीम पहल सब दिवंगत शिक्षको के परिवारों का साथ देने के लिए इस क्षेत्र में सबसे आगे हैं और टीम पहल ने वायदा किया था कि Team pahal अपने सदस्यों से व्यवस्था शुल्क , संचालन शुल्क , सदस्यता शुल्क या किसी भी अन्य किसी भी प्रकार का शुल्क लिए बिना हमेशा प्राईमरी स्कूलों की अध्यापकों के हित में कार्य करने हेतु तत्पर रहेगी।

इसी क्रम में कल मंगलवार को टीम पहल ने अपने सभी कार्यकर्ताओं सहयोग , समर्थन और ऊपर वाले के आशीर्वाद से Team pahal का मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया। जो कि टेस्टिंग पीरियड में है। जिसका लिंक टीम पहले ने अपने संगठन से जुड़े सभी लोगों को मुहैया करा दिया हैं। टी म पहले ने अपने संगठन के सभी लोगें से ये अपील की हैं कि उस लिंक के माध्यम से Team pahal के ऐप को इंस्टॉल कर ले और उस ऐप में अगर आपको कोई कमी लगती है उन कमियों को टीम पहल को  बताएं जिससे की टीम पहल उन सभी कमियों को दूर करते हुए आप सभी के लिए एक बहुत ही शानदार एप्लीकेशन दे सकें ।

संगठन के लोगों के द्वारा दिये गये सलाह के आधार पर इस मोबाइल एप्लीकेशन को अपडेट करा दिया जाएगा । संगठन के लोगों को जो भी कमियां एप्लीकेशन में दिख रही हैं वह सभी टीम पहल के संस्थापक अनुराग सिंह , सह-संस्थापक पीयूष चतुर्वेदी , निर्भय जी, श्री प्रदीप कुमार त्रिपाठी जी के व्हाट्सएप नंबर पर सेंड कर दे। ताकि  उन कमियों को जल्द ही दूर करा लिया जायें।

टीम पहल का वादा हैं कि

हम जिस उद्देश्य से आए हैं हम उससे कभी पीछे नहीं हटेंगे ईश्वर साक्षी है ।

टीम पहल का app डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर google play से डाउनलोड करें।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pahal.teampahal

संगठन के लोग और अगर आप प्राइमरी स्कूल की अध्यापक हैं तो  टीम पहल में जुड़ने के लिये आप सब इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।

अनुराग सिंह ( 9532809807)
पीयूष चतुर्वेदी ( 9455676050)
निर्भय सिंह ( 7499088470)
प्रदीप कुमार त्रिपाठी ( 7860886437)

टोटल समाचार और ग्लोबल भारतवर्ष का हाथ हमेशा टीम पहल के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here