सत्यम सिंह ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात
मुख्यमंत्री विजय रुपानी के नेतृत्व गुजरात में बीजेपी सरकार के पांच साल पुरे होने पर मनाया जा रहा 9 दिनों का सेवा सेतु उत्सव कांग्रेस को कत्तई रास नहीं आ रहा है है ऐसे में आज जब विजय रुपानी का जन्मदिन भी है और वे इसे सेवा सेतु के सम्वेदन्ना दिवस के तौर पर मना रहे है वही कांग्रेस अपनी गुजरात में हर मोर्चे पर असफल सरकार की वेदना लेकर सड़को पर विरोध प्रदर्शन कर रही है
मुख्यमंत्री विजय रुपानी गुजरात में बीजेपी सरकार के पांच साल पुरे होने के साथ अपना 65 वा जन्मदिन भी मना रहे है , राज्य भर में 9 दिनों के चल रहे सेवा सेतु कार्यक्रम में आज संवेदना दिवस के तहत मुख्यमंत्री एक तरफ राजकोट में कोरोना में अनाथ हुए बच्चो के साथ भोजन ले रहे थे उन्हें सहायता राशि बाट रहे थे तो वही कांग्रेस सड़को पर मोर्च खोले बैठी है, राजकोट में तो प्रदर्शनकारी ग्लूकोस के बोतल , ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ प्रदर्शन करने पहुंच गए ,कांग्रेस की माने तो राज्य में बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है , कांग्रेस का आरोप है की कोरोना महामारी में सरकार की असफलता के चलते हजारो जाने गई, मरीजों को अस्पताल में जगह नहीं मिली, ऑक्सीजन नहीं मिला वेंटीलेटर नहीं मिला जिसका शोक मनाने की जगह ये सरकार उत्सव मना रही है
दरअसल कल ही विपक्षी पार्टी के इस बयान से राजनीति गरमा गई थी जिसमे उन्होंने कहा था की भाजपा महासचिव को रातोंरात बदला जाना सीएम रूपाणी की विदाई का संकेत है। गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को गुजरात भाजपा संगठन महासचिव के पद पर रत्नाकर की नियुक्ति कर दी। जिसके जवाब में मुख्यमंत्री रूपाणी ने विपक्ष को नकारात्मक व विकास विरोधी बताया उन्होंने कहा कि अमित चावड़ा अब घड़ियां गिन रहे हैं, इसलिए बेशर्म होकर बयानबाजी कर रहे हैं। उनका साफ कहना था कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जल्द ही अपने पद से हटने वाले हैं, इसलिए वे गैर जिम्मेदाराना तरीके से बयान दे रहे हैं।