अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ )
घंटियों की धुन, ढ़ोल की थाप, दिव्य शंख और हवा में गूँजते हुए नादस्वरम जैसी जीवंत धुनों के साथ सितंबर का महीना गणेश चतुर्थी मनाते हुए भगवान श्री गणेश जी का स्वागत कर रहा है। यह एक ऐसा त्योहार जो भगवान गणेश के जन्म (पुनर्जन्म) का प्रतीक है। महामारी ने धीरे-धीरे सभी आशाओं को धूमिल कर दिया था । लेकिन जैसा कि कहते हैं प्रत्येक त्योहार अपने साथ पुराने दुःखों से निपटने और नई आशाओं का निर्माण करने का अवसर लाता है। उसी प्रकार यह उत्सव भी लोगों के लिए खुशिया लाया है।
इस उत्सव की भावना को आगे बढ़ाते हुए इंडी-पॉप गायक दलेर मेहंदी ने अपना गाया गीत “चिंतामणि गणेश” रिलीज़ कर दिया है। गीत को पॉप सिंगर दलेर मेहंदी ने खुद लिखा और संगीतबद्ध किया है। उनका यह गीत संगीतमय उत्साह, ऊर्जा, उत्सव और खुशी से भरी शैली का है जो इस बात का विश्वास कराता है कि चिंतामणि सभी अवसाद, रुकावटों और बाधाओं को दूर कर देंगे।
दलेर मेहंदी ने कहा कि , “ खुशियां बांटने से हजार गुना बढ़ जाती हैं और मैंने बहुत सारी खुशियां आपके लिए और अपनों के लिए बिखेरी और बांटी हैं । चिंतामणि गणेश जी के चरणों में सबकी हाज़री लगी है। सबकी विनंती लगी है कि हे परमात्मा सब घर खुशियों से भर दो, दुख रोग सब हर लो। बड़े और बच्चें सब इस गीत को सुनें यह गीत उन्हें एक ऊर्जा से भर देगा। ”
दलेर मेहंदी को सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव देखा गया है। वह सभी शैलियों में गाने रिलीज करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। अगस्त में उन्हें एक गजल, ‘सडा दिल तोड़के’, फिर एक शिव ट्रैक ‘भोले नाथ भंडारी’, एक राजस्थानी लोक “आओ जी” के साथ राग देस, सरस्वती और जयजयवंती में डेब्यू करते देखा था। उनके कई फिल्मी गाने रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं और डी रिकॉर्ड्स के जरिये भी अभी बहुत कुछ आना बाकी है।