अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान के लिए प्रशस्त संस्था ‘एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल’ ने  जिलाधिकारी सुहास एलवाई का अभिनंदन करते हुए उनको संस्था का प्रतीक-चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल शर्मा ने उन्हें जहां बधाई दी, वहीं राष्ट्रीय महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने डीएम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “आपने अपने असाधारण खेल प्रदर्शन की बदौलत पूरे देश को गौरवान्वित किया है। समूचे देश को हर्षानेवाली यह अविस्मरणीय उपलब्धि अनेकानेक खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।”

उल्लेखनीय है कि भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज ने 5 सितम्बर को टोक्यों पैरालंपिक में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया था। वह ओलंपिक में पदक जीतने वाले देश के पहले डीएम हैं। उनका सम्मान करना एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र बच्चन ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

डीएम ने संस्था के उद्देश्य पर खुशी जताते हुए अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए कहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय मुख्य संयोजक मोहिंदर डेंग, राष्ट्रीय मुख्य प्रभारी राजिंदर सिंह, राष्ट्रीय संरक्षक पं• रवि शर्मा, राष्ट्रीय निदेशक आरिफ खान मौजूद रहे। इन सभी ने संस्था की अब तक की उपलब्धियों के बारे में बताया। साथ ही गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर की पूरी टीम ने जिलाधिकारी की जीत पर उन्हें बधाई दी।

23 सितम्बर को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल शर्मा का जन्मदिन भी मनाया गया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस मौके पर संस्था के आगे के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए टीम को सकारात्मक रहने का संदेश दिया। साथ ही पं. रवि शर्मा व मोहिंदर डेंग ने जिला टीम को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रदेश निदेशक विनय कुमार, गाजियाबाद उप प्रमुख राजकुमार, गाजियाबाद मुख्य निदेशक रामानंद सिंह, निदेशक रिहाना अल्वी, गौतमबुद्ध नगर प्रभारी देवेन्द्र भाटी व अन्य साथियों ने संस्था का मान बढ़ाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here