Home राज्य उत्तर प्रदेश Barabanki Story- ब्लैकबोर्ड हुई पुरानी बात, बाराबंकी के इस विद्यालय में अब...

Barabanki Story- ब्लैकबोर्ड हुई पुरानी बात, बाराबंकी के इस विद्यालय में अब स्मार्ट टीवी से होगी पढ़ाई

0
159

बाराबंकी के देवा विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय अटवटमऊ के लिये आज का दिन बेहद खास रहा। दरअसल यहां के लिये आज से ब्लैकबोर्ड की बात पुरानी हो गई है। क्योंकि यहां इंडियन बैंक से सेवानिवृत्त सहायक प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी द्वारा आज बच्चों की कक्षा को स्मार्ट क्लास में परिवर्तित करने के लिये सैमसंग की स्मार्ट टीवी प्रदान की गई। साथ ही दंपत्ति द्वारा बच्चों को मध्यान्ह भोजन के लिये एक स्टील की प्लेट तथा एक स्टील का ग्लास भी दिया गया। यह कार्यक्रम देवा विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी राम नारायण के मार्गदर्शन में पूरा हुआ।

इस मौके पर दंपत्ति ने कहा कि यह विद्यालय सामुदायिक सहयोग से अपने भौतिक परिवेश में लगातार प्रगति कर रहा है| इसी क्रम में रीजनल कमिश्नर ईपीएफओ नई दिल्ली विशाल अग्रवाल की तरफ से बच्चों को अभ्यास पुस्तिका प्रदान की गई। इसके अलावा प्रदीप वर्मा और उनकी पत्नी व सुशील कुमार श्रीवास्तव और उनकी पत्नी द्वारा कक्षा कक्ष के साथ ही लाइब्रेरी के लिये सीलिंग फैन भी दिया गया। वहीं आज के इस कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुज श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक अनुपम मिश्रा, संध्या सिंह, अमित वर्मा, कीर्ति, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह, समाजिक विज्ञान के एआरपी जितेंद्र यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। यह पूरा कार्यक्रम विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापक संध्या गुप्ता की अध्यक्षता में कराया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here