
इस फिल्म के लिये ऑफिशियल शॉर्ट वीडियो पार्टनर के रूप में, इस प्रमुख प्लेटफॉर्म ने एमएक्स टकाटक पर #TuMeraHoGayaHai चैलेंज लॉन्च किया
भारत के अग्रणी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म एमएक्स टकाटक ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एन्टरटेनमेंट (एनजीई) के साथ साझेदारी की है। इस गठबंधन के अंतर्गत एमएक्स प्लेयर को एनजीई की नई फिल्म साजिद नाडियाडवाला की ‘तड़प’, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार था, के लिये ‘ऑफिशियल शॉर्ट वीडियो पार्टनर बनाया गया है। एमएक्स टकाटक ने एक्सक्लूसिव रूप से अपने प्लेटफॉर्म पर #TuMeraHoGayaHai (#तूमेराहोगयाहै) चैलेंज लॉन्च किया है, जो यूजर्स को उनका रोमांटिक पहलू दिखाने और इस ब्लॉकबस्टर गाने पर प्यार का इजहार करने वाले वीडियोज बनाने के लिये कहता है। सर्वश्रेष्ठ एंट्रीज को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एन्टरटेनमेंट के सोशल मीडिया हैंडल्स पर दिखाया जायेगा।
यह सहयोग एमएक्स टकाटक के अपनी क्रिएटर कम्युनिटी को विकसित करने के विजन का प्रमाण है जिसमें उन्हें शोहरत पाने और मनोरंजन जगत के प्रमुख कलाकारों के साथ सहयोग करने के अवसर प्रदान किये जाते हैं। इस प्लेटफॉर्म के कुछ प्रमुख केओएल में शामिल हैं विशाल भट्ट, दीपक जोशी, माहिरा खान और धर्मेश नायक, जिन्हें इस लिप सिंक/सीन क्रिएशन चैलेंज के हिस्से के रूप में जबरदस्त वीडियोज बनाने के लिये अहान शेट्टी और तारा सुतारिया के साथ बातचीत करने का मौका मिला।
अहान शेट्टी और तारा सुतारिया ने एनजीई के ऑफिशियल एमएक्स टकाटक हैंडल के एक लाइव इंटरैक्टिव सेशन में इस प्लेटफॉर्म के बड़े एवं विविधतापूर्ण समुदाय के साथ भी बातचीत की थी। इसमें देश भर के लोगों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की थी।

इस चैलेंज में कैसे भाग लेना है, इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिये नीचे दिया गया लिंक देखें
बता दें कि ‘ तू मेरा हो गया है’ गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है। यह फिल्म के लीड किरदारों की प्रेम कहानी को बयां करता है और इस गाने को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं।

















