आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा के जीवन से प्रेरित एमएक्स ओरिजिनल सीरीज़ ‘भौकाल’ अपने दूसरे सीजन के साथ लौट आई है। इसमें मोहित रैना अपनी उसी पुरानी एस.एस.पी नवीन सिखेरा की साहसी भूमिका में नजर आयेंगे।
एक्शन से भरपूर ‘भौकाल’ 2 का टीज़र विश्वास दिला रहा है कि वह दर्शकों को यूपी की कानूनरहित धरती मुजफ्फरनगर की दुनिया में लेकर जायेगा।
एस.एस.पी नवीन सिखेरा और उनकी टीम इस नये जमाने के क्राइम थ्रिलर के एक बिलकुल नये सीजन में अनियंत्रित कहर का सामना करने को तैयार है। इसे लिखा है आकाश मोहिमेन, जय शीला बंसल और जतिन वागले ने।
बावेजा स्टूडियोज प्रोडक्शन के सहयोग में अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, एमएक्स ओरिजिनल सीरीज ‘भौकाल’ 2 का निर्देशन जतिन वागले ने किया है।