महाराष्ट्र कॉंग्रेस प्रवक्ता भरत सिंह ने खुला चैलेंज देते हुए बयान दिया है कि भाजपा हमारी सरकार गिराने में कभी सफल नहीं होगी। भरत सिंह के अनुसार महाराष्ट्र में अब भाजपा की बौखलाहट साफ नजर आ रही है। महाविकास आघाडी की सरकार को किस तरह से गिराया जाए ऎसे उनके प्रयत्न पिछले ढाई वर्षों से शुरू हैं। भाजपा के नेता समय-समय पर दिन ,तारीख, महीना भी दे देते हैं कि सरकार अब गई कि तब गई। मगर हमारी महाविकास आघाडी की सरकार और मजबूती से महाराष्ट्र की जनता के विषय को लेकर काम करती आ रही है। जिससे भाजपा बौखलाई दिख रही है यही वजह है कि तमाम हथकंडों को अपनाने के बाद भी जब सरकार को नहीं गिरा पा रहे हैं तो अब इनके केंद्र के दो मंत्री महाविकास आघाडी के विधायकों को लालच दे रहे हैं कि आप लोग चाहें तो हमारे साथ आ सकते हैं।

भरत सिंह ने मजबूती से अपनी पार्टी का पक्ष रखते हुए व भाजपा नेताओँ को अपने निशाने पर लेते हुए अपने बयान में आगे कहा कि हर तरह का हथकंडा अपनाने के बाद जब भाजपा के हाथ कुछ नहीं लग रहा है तो जाहिर है यह बौखलाहट और बढ़ेगी और इसका परिणाम आनेवाले दिनों में सम्भव है कि सरकारी एजेंसियों की कड़ाई के रूप में दिख सकता है!  विधायकों को तोड़ने के रूप में या पार्टी के नेताओं को डराने के रूप में भी उनकी झल्लाहट  महाराष्ट्र की जनता को देखने को मिल सकती है। मगर मैं बता देना चाहता हूं की महाविकास आघाडी की सरकार ऐसा मजबूत जोड़ है जो तोड़ने से भी टूटेगा नहीं।
जिस तरह से हमारे महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री नाना पटोले जी ने भाजपा के नेताओं को चने चबवा दिए हैं उससे भाजपा के अंदर डर का माहौल नाना पटोले जी को लेकर बना रहता है। यही वजह है कि भाजपा वाले हमेशा नाना पटोले जी के विषय में अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं। भाजपा के नेता कुछ भी कर लें, पर कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता और नेता सभी नाना पटोले जी के साथ मजबूती से खड़े हैं। आनेवाले समय में कांग्रेस पार्टी, महाराष्ट्र में नाना पटोले जी के नेतृत्व में एक नंबर की पार्टी बनकर उभरेगी इसका सभी कांग्रेसियों को पूर्ण विश्वास है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here