लखनऊ। कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत में लॉकडाउन होने के बाद शराब की दुकान 42दिनों से कुछ राज्य को छोड़कर बंद थी। 3 मई को मुख्यमंत्री के बैठक के बाद शराब की दुकान 4 मई से खोलने का आदेश जारी किया गया।
देश हर कोने में शराब अंग्रेजी शराब की दुकान पर दुकान खोलने से पहले ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सेल्समैन लोगों से बार-बार अपील करते रहे कि, आप लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लाइन लगाए, जनता भीड़ इकट्ठा हो जाने के बाद सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे थे। खबरें तो ये भी आ रही हैं कि कई जगहों पर पुलिस को लोगों का शराब कि दुकानों से भगाना पड़ा… तो कही दुकान ही बन्द करना पड़ा….. लोग शराब खरिदने के चक्कर में ये भूल गये कि साशल डीस्टेसिंग नाम की भी कोई चीज होती हैं।