सत्यम सिंह, ब्यूरोचीफ, गुजरात
गुजरात में आज बात एक ऐसी बीमारी की जो खासकर बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है कोरोना स्वाइन फ्लू डेंगू के बीच अब हैंड फुट माउथ नाम की बीमारी मासूम बच्चों के लिए नई मुसीबत बन कर आई है।
5 साल या उससे कम उम्र की बच्चों में होने वाली हैंड फुट माउथ कि यह बीमारी infectious disease होने के चलते खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है , खासकर बरसात के मौसम में होने वाली इस बीमारी में बच्चों के हाथ पांव और चेहरे पर लाल दाने निकल आते हैं जो धीरे-धीरे बड़े होने लगते हैं गले में खराश तेज बुखार और शरीर का टूटना इस बीमारी के मुख्य लक्षण है यह बीमारी कोक सचिव वायरस से फैलती है हालांकि यह बीमारी जानलेवा ना होने के चलते बहुत ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है बच्चों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर हार्दिक पटेल के मुताबिक इस बीमारी के मरीज हर साल पाए जाते थे लेकिन अब की बार मरीजों की संख्या में 3 गुना तक इजाफा देखने को मिल रहा है जो चिंता का विषय है। इस तरह के कई बच्चों का इलाज करने वाले डॉक्टर हार्दिक पटेल बताते हो कि पहले अमूमन 5 से 7 केस इस बीमारी के आते थे जो अब रोजाना बढ़कर 15 से 20 हो गए हैं
जानकार डॉक्टरों के मुताबिक ठीक होने के बाद भी कई बार बच्चों के शरीर पर एक दो महीने तक दाने दिखाई देते हैं लेकिन उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है इस बीमारी में बच्चा घर पर रहकर भी इलाज कर सकता है बशर्ते उसे दूसरों के संपर्क में ना आने दिया जाए