सुनील चौधरी, फ़रीदाबाद
फरीदाबाद के चंदावली गांव पर फ्लाईओवर की मांग को लेकर इलाके के लोग पिछले 10 दिनों से धरने पर है इलाके के लोगों की मांग है कि दिल्ली से बड़ौदा तक बनाए जा रहे हाईवे की वजह से चंदावली कट पूरी तरीके से बंद हो जाएगा जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, ऐसे में सरकार और एनएचआई को मिलकर चंदावली पर फ्लाईओवर बनाना चाहिए ताकि लोगों को आने जाने में सहूलियत मिल सके तो वही इलाके के लोगों की मांगों का कांग्रेसी नेताओं ने भी समर्थन किया ।
वही धरना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री रहे करण सिंह दलाल ने सरकार को चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द इलाके के लोगों की मांग को पूरा करने की बात कही वही करण सिंह दलाल ने बताया यदि सरकार ने लोगों की मांग नहीं मानी और चंदावली पर फ्लाईओवर नहीं दिया तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा और सरकार की अकल ठिकाने लगाने का काम करेगा।
वही पृथला से पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ने भी इलाके के लोगों का समर्थन करते हुए कहा कि इस कट को बंद होने से करीब 80 गांव प्रभावित होंगे और लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा इतना ही नहीं जो कट एनएचआई द्वारा दिया जा रहा है वह करीब 3 किलोमीटर दूर है, जिससे इलाके के लोगों को घूम कर जाना पड़ेगा ऐसे में सरकार को चंदावली पर फ्लाईओवर बनाकर इलाके के लोगों की मांग पूरी करनी चाहिए।
बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक शारदा राठौर ने भी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को इलाके के लोगों की मांगों को मानना चाहिए न जाने सरकार की क्या नीति है जो कि बल्लभगढ़ और पृथला विधानसभा के टुकड़े करने में लगी हुई है ऐसे में सरकार को चंदावली पर कट बंद करने के साथ फ्लाईओवर का प्रबंध करना चाहिए ताकि लोगों को आने जाने में आसानी हो।