Total Samachar लक्ष्मण शाखा का वार्षिक उत्सव

0
82

लखनऊ. आरएसएस की लक्ष्मण शाखा विशाल खंड तीन गोमती नगर में वार्षिक उत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर अनेक कार्यक्रमों और सहभोज का आयोजन किया गया.

सेवा भारती के देवेन्द्र स्वरूप ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होने संघ के संबंध में विस्तार से बताया. कहा कि संघ को समझने के लिए नियमित लगने वाली शाखा में पहुँचना आवश्यक है. इसके बिना संघ के विषय में किसी प्रकार की धारणा बनाना निरर्थक है. कैलाश चंद्र शर्मा और मनीराम ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए. इस अवसर पर नगर कार्यवाह राजीव,सह नगर कार्यवाह गौरव शाखा कार्यवाह रामजनम,मुख्य शिक्षक हेमन्त,बी एल तिवारी नगीना प्रसाद, अखिलेश अशोक, नरेश, हरीश, सुरेंद्र, सौरभ, सुरेंद्र,राकेश रमाकांत,माता प्रसाद जय शंकराचार्य,राम मूर्ति, विनोद परमिंदर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here