राजभवन में आयोजित प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी, 2023 का उद्घाटन राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस अवसर पर उत्कृष्ट कृषि करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में लगातर कार्य कर रही है. परम्परागत कृषि के साथ ही किसान फल पुष्प और शाक भाजी की फ़सल से अधिक लाभ उठा सकते हैं. इस प्रकार की प्रदर्शनी किसानों को फ़सल में विविधीकरण के लिए किसानों को जागरूक बनाने में सहायक है. आनन्दी बेन पटेल और योगी आदित्यनाथ ने यहां लगाए गए फल पुष्प शाक भाजी के स्टालों का अवलोकन किया. उन्होने किसानों से संवाद भी किया.