Total Samachar पेपर लीक को लेकर गुजरात सरकार ने तैयार किया विधेयक

0
93
  • पेपर लीक को लेकर गुजरात सरकार ने तैयार किया विधेयक, आरोपी को 10 साल की कैद 1 करोड़ तक का जुर्माना

गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार अपने चुनावी वादे के मुताबिक पेपर लीक के लिए कानून लाने जा रही है. सरकारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक को लेकर गुजरात सरकार इसी बजट सत्र में विधेयक पेश करेगी. इस कानून में पेपर लीक करने वाले पर कड़ी सजा और तगड़े जुर्माने का प्रावधान है।

गुजरात सरकार पेपर लीक मुद्दे पर जो नया विधेयक इस बजट सत्र में लाने जा रही है, उसमें पेपर लीक करने वाले को 3 साल से लेकर 10 साल तक की कैद और 1 लाख से लेकर 1 करोड़ तक के जुर्माने का प्रावधान रखा जा रहा है.

इस कानून के तहत आरोपी को जमानत नहीं मिलेगी. इस कानून में पेपर खरीदने वाले छात्र को भी 2 से लेकर 10 साल की सजा का प्रावधान रखा गया है.

गौरतलब है की इस विधेयक में गुजरात में अब तक जो 14 पेपर लीक हुए हैं, उसे लेकर कोई बात नहीं कही गई है. लेकिन सवाल यही है कि कहीं पर चली के खिलाफ लाया गया कानून भी शराबबंदी कानून की तरह ही खोखला ना साबित हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here